
बेंगलूरु. दक्षिण रेलवे ने चक्रवात मिचौंग के कारण 16 ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही कुछ ट्रेनों को आंशिक रद्द किया है। कई ट्रेनों का मार्ग भी बदला गया है। रेलवे के अनुसार बुधवार को मैसूरु और डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल के बीच ट्रेन संख्या 06037, 06038 और 16021, केएसआर बेंगलूरु-डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल के बीच ट्रेन संख्या 12028/12027, 22625/22626, 12639/12640, 12657, 12658 रद्द रहीं। गुरुवार को ट्रेन संख्या 20623 मैसूरु-केएसआर बेंगलूरु,16022 मैसूरु-डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल व 20624 केएसआर बेंगलूरु-मैसूरु रद्द रहेगी। शुक्रवार को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 22502 न्यू तिनसुकिया-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शनिवार को को ट्रेन संख्या 12504 अगरतला- सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस रद्द रहेगी।ये रही आंशिक रद्द
रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 12607 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-केएसआर बेंगलूरु एक्सप्रेस बुधवार को चेन्नई सेंट्रल व काटपाड़ी के बीच, 12610 मैसूरु-डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल काटपाड़ी और चेन्नई सेंट्रल के बीच रद्द किया गया। वहीं ,12608 केएसआर बेंगलूरु-डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल को चेन्नई बीच से चेन्नई सेंट्रल और ट्रेन संख्या 12609 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-मैसूरु को चेन्नई बीच स्टेशन पर समाप्त किया गया।
मेमू को अस्थायी ठहरावदपरे ने ट्रेन संख्या 06255 केएसआर बेंगलूरु-मैसूरु मेमू स्पेशल के लिए कृष्णदेवराय हॉल्ट स्टेशन पर एक मिनट का अस्थायी ठहराव जारी रखने का फैसला किया है। यह ठहराव 30 जून तक अगले छह महीने के लिए होगा। इस अवधि के दौरान ट्रेन संख्या 06255 केएसआर बेंगलूरु-मैसूरु मेमू स्पेशल शाम 07:05 बजे कृष्णदेवराय हॉल्ट स्टेशन पर पहुंचेगी और 07:06 बजे प्रस्थान करेगी।
रखरखाव के चलते कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
दक्षिण रेलवे करा रहा रखरखाव
बेंगलूरु. दक्षिण रेलवे के चेन्नई मंडल में आवश्यक रखरखाव कार्यों के चलते कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा। रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 12296 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलूरु संघमित्रा डेली एक्सप्रेस 8,9,11,13,16,18,20,22,23,25,27,29,30 दिसम्बर और 3 जनवरी को दक्षिणी रेलवे खंडों पर 110 मिनट की अवधि के लिए नियंत्रित की जाएगी। ट्रेन संख्या 12245 हावड़ा-एसएमवीटी बेंगलूरु दुरंतो एक्सप्रेस 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30 और 03 जनवरी को 100 मिनट के लिए नियंत्रित की जाएगी। ट्रेन संख्या 22353 पटना-एसएमवीटी बेंगलूरु हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 09, 16, 23 और 30 दिसम्बर को 75 मिनट के लिए नियंत्रित की जाएगी। ट्रेन संख्या 12552 कामाख्या-एसएमवीटी बेंगलूरु साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 08, 22 और 29 दिसम्बर को 35 मिनट के लिए नियंत्रित की जाएगी। ट्रेन संख्या 06510 दानापुर-केएसआर बेंगलूरु साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 08, 22 और 29 दिसम्बर को 15 मिनट के लिए नियंत्रित की जाएगी। ट्रेन संख्या 22601 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-साईंनगर शिरडी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13, 20, 27 दिसम्बर और 03 जनवरी को डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से प्रस्थान करेगी।
कोच की कमी के कारण गुरुवार को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 18048/17604 वास्को डी गामा-काचीगुडा स्लिप कोच रद्द कर दी गई है।
Published on:
07 Dec 2023 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
