तुमकूरु स्थित सिद्धगंगा मठ के प्रमुख डॉ. शिवकुमार स्वामी (१११) का स्वास्थ्य गत दो दिनों की तुलना में बेहतर है। वेंटिलेटर हटाने के बाद वे एक से डेढ़ घंटे तक खुद से सांस लेने में भी सक्षम हुए हैं। चिकित्सकों ने इसे अच्छा संकेत बताया है। परिस्थिति अनुसार चिकित्सक वेंटिलेटर हटाने पर निर्णय लेंगे।
बेंगलूरु. तुमकूरु स्थित सिद्धगंगा मठ के प्रमुख डॉ. शिवकुमार स्वामी (१११) का स्वास्थ्य गत दो दिनों की तुलना में बेहतर है। वेंटिलेटर हटाने के बाद वे एक से डेढ़ घंटे तक खुद से सांस लेने में भी सक्षम हुए हैं। चिकित्सकों ने इसे अच्छा संकेत बताया है। परिस्थिति अनुसार चिकित्सक वेंटिलेटर हटाने पर निर्णय लेंगे।
स्वामी के निजी चिकित्सक व सिद्धगंगा अस्पताल के डॉ. परमेश ने बताया कि उनकी बिगड़ती श्वसन प्रणाली को लेकर चिकित्सक दल चिंतित था। लेकिन खुद से सांस लेकर स्वामी ने एक बार फिर से चिकित्सकों को गलत साबित कर दिया है। एल्बुमिन (यकृत द्वारा बनाए जाने वाला प्रोटीन) का स्तर कम-बढ़ रहा है। एल्बुमिन बढ़ाना प्राथमिकता है। पहले की तुलना में फेफड़ों में पानी जमा होना बेहद कम हुआ है। प्रोटीन का स्तर २.७ है। रक्त में संक्रमण नहीं है। चेन्नई के डॉ. रेला इंस्टीट्यूट एंड मेडिकल सेंटर के डॉ. मोहम्मद रेला के मार्गदर्शन में उपचार जारी है।
सैकड़ों बच्चे भी अपने शिक्षकों के साथ मठ पहुंचे। स्वामी के लिए प्रार्थना की। अनुयायियों ने स्वामी के जल्द स्वस्थ होने के लिए विशेष भजन-कीर्तन और पूजा की। मठ के बाहर भक्तों की भीड़ और नेताओं के आवाजाही को हुए मठ परिसर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। तुमकूरु पुलिस अधीक्षक मठ की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं।