21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीतो के उद्यमिता विकास केन्द्र का उद्घाटन

एक छत के नीचे मिलेगा कॅरियर परामर्श

less than 1 minute read
Google source verification
जीतो के उद्यमिता विकास केन्द्र का उद्घाटन

जीतो के उद्यमिता विकास केन्द्र का उद्घाटन

बेंगलूरु. जीतो बेंगलूरु चैप्टर की परियोजना "उद्यमिता विकास केंद्र ***** हमारे व्यवसायों को कॉर्पोरेट से उद्यम तक बढ़ाने के लिए का उद्घाटन किया गया। केंद्र का उद्देश्य व्यवसाय प्रशिक्षण, स्टार्टअप का ऊष्मायन, नवाचार, निवेश सेल प्रदान करना है। एक छत के नीचे कॅरियर परामर्श और कई अन्य व्यावसायिक पहल का यह महत्वपूर्ण स्त्रोत साबित होगा।
उद्घाटन जीतो अपेक्स चेयरमैन सुखराज नाहर, उपाध्यक्ष राजेंद्र छाजेड़, अपेक्स अध्यक्ष अभय श्रीश्रीमाल, महासचिव मनोज मेहता, जेएटीएफ अध्यक्ष विनोद दुगड़, रमण आरोग्यम अध्यक्ष रमेश हरण ने किया। अशोक सालेचा अध्यक्ष केकेजी जोन, प्रवीण बाफना, उपाध्यक्ष केकेजी जोन, दिलीप जैन मुख्य सचिव केकेजी जोन, दिनेश बोहरा अध्यक्ष जीतो बेंगलूरु, बी. इंदरचंद बोहरा अध्यक्ष जीतो बेंगलूरु नॉर्थ, दीपक श्रीश्रीमाल मुख्य सचिव जीतो बेंगलूरु, सुधीर गादिया,मुख्य सचिव जीतो बेंगलूरु नॉर्थ, श्रीपाल बच्छावत संयोजक ईडीसी, जीतो लेडीज विंग चेयरपर्सन सुनीता गांधी, मुख्य सचिव मोनिका पिगरल, जीतो यूथ विंग के अध्यक्ष पिंकेश मेहता, मनीष कोठारी, मुख्य सचिव संदीप पगरिया, खुशी पोरवाल, गणपत चौधरी पूर्व अध्यक्ष जीतो एपेक्स, जीतो बेंगलूरु पूर्व अध्यक्ष तेजराज गुलेछा, प्रकाशचंद सिंघवी, राजेंद्र गांधी, पारस भंडारी, श्रीपाल खिंवेसरा, अशोक नागोरी आदि उपस्थित थे। जीतो बेंगलूरु अध्यक्ष दिनेश बोहरा ने समारोह में सभी का स्वागत किया। मीडिया संयोजक अमित मेहता ने बताया कि जीतो बेंगलूरु अनूठी परियोजनाएं शुरू करने के लिए जाना जाता है। अपेक्स अध्यक्ष अभय श्रीश्रीमाल ने पहल की सराहना की।