
हनुमंतनगर में तेरापंथ भवन का उद्घाटन
बेंगलूरु. जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा ट्रस्ट एचबीएसटी हनुमंतनगर बेंगलूरु के तत्वावधान में साध्वी कंचनप्रभा, साध्वी मंजूरेखा एवं साध्वी काव्यलता की निश्रा में नवनिर्मित तेरापंथ भवन का उद्घाटन रविवार सुबह किया गया।
देवराज, मूलचंद एवं रमेशकुमार नाहर ने भवन के उद्घाटन के लिए रिबन खोला तो उपस्थित जनों ने जय-जय ज्योति चरण, जय-जय महाश्रमण के नारे लगाए। मंगलाचरण एचबीएसटी ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं ने प्रस्तुत किया। साध्वी मंजूरेखा ने कहा कि तेरापंथ सभा भवन तेरापंथ धर्मसंघ में धर्म आराधना में अभिवृद्धि का स्थल होता है, जहां साधु,साध्वी जिनवाणी की गंगा प्रवाहित करते हैं और जन-जन को धर्म के पथ पर अग्रसर करते हैं।
उन्होंने कहा कि हनुमंतनगर में तेरापंथ भवन के निर्माण से धर्म ध्यान में विशेष वृद्धि होगी। साध्वी काव्यलता ने कहा कि समाज में धर्म के प्रति जो भावना है, साधु साध्वी के प्रति जो आदर की भावना है, सेवा की भावना है, वह अभिनंदनीय है। मुख्य अतिथि के रूप में बसवनगुड़ी विधायक रवि सुब्रमण्या, विधान परिषद के पूर्व सदस्य लहरसिंह सिरोया, अशोक नगर की पार्षद श्यामला कुमार, हनुमंतनगर के पार्षद कैंपेगौड़ा, कत्रिगुप्पे पार्षद संगाती वेंकटेश उपस्थिति रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में तेरापंथ महासभा उपाध्यक्ष कन्हैयालाल गिरिया, आचार्य महाश्रमण चातुर्मास समिति अध्यक्ष मूलचंद नाहर, आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ चेतना केंद्र के अध्यक्ष सोहनलाल मांडोत, चातुर्मास समिति महामंत्री दीपचंद नाहर, कोषाध्यक्ष प्रकाश लोढ़ा, भिक्षु भारती के अध्यक्ष धर्मीचंद धोका, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल चिप्पड़ एवं तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के प्रभारी चम्पालाल नाहर उपस्थित थे।
जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाषचंद बोहरा ने सभी का स्वागत किया। मंत्री हरकचंद ओस्तवाल ने सौजन्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। प्रथम मंजिल के हॉल का उद्घाटन देवराज, मूलचंद, मुकेशकुमार, विकासकुमार नाहर परिवार से द्वितीय मंजिल के हॉल का उद्घाटन नाथूलाल महावीरकुमार, गौतमकुमार बोल्या, तीसरी मंजिल पर मिनी हॉल का उद्घाटन प्रकाशचंद, लक्ष्मीलाल, धर्मेशकुमार देरासरिया एवं चतुर्थ मंजिल पर मिनी हॉल का उद्घाटन गौतमचंद, विक्रमकुमार, मनीषकुमार कात्रेला, लिफ्ट का उद्घाटन मदनलाल मुकेशकुमार गौतमचंद देसरला, पार्किंग स्थल का उद्घाटन शंकरलाल, राजमल महावीरकुमार देरासरिया एवं कार्यालय का उद्घाटन उदयलाल किरणकुमार प्रकाशचंद कटारिया ने किया। इसके साथ ही 11 कमरों का उद्घाटन उनके सौजन्यकर्ताओं ने किया।
इस अवसर पर भूमि पूजन एवं शिलान्यास के सौजन्यकर्ता सुभाषचंद नवरतनमल सुरेशकुमार बोहरा सहित सभी सौजन्यकर्ताओं का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। जैन संस्कारक राकेश दुधेडिय़ा एवं सज्जन कटारिया ने जैन विधि से उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न कराया।
मंत्री हरकचंद ओस्तवाल ने संचालन करते हुए तेरापंथ भवन के निर्माण में अथक सेवा देने वाले नवरतन बोहरा एवं नाथूलाल बोल्या का पुरजोर शब्दों में आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस भवन में अधिक से अधिक धर्म आराधना के कार्य करने का लक्ष्य है।
Published on:
28 May 2019 12:22 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
