12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यलहंका-देवनहल्ली-चिकबल्लापुर खंड का निरीक्षण

सौ किलोमीटर प्रति घंटा से दौड़ी निरीक्षण ट्रेन

2 min read
Google source verification
यलहंका-देवनहल्ली-चिकबल्लापुर खंड का निरीक्षण

यलहंका-देवनहल्ली-चिकबल्लापुर खंड का निरीक्षण

बेंगलूरु. रेलवे संरक्षा आयुक्त ने यलहंका-देवनहल्ली-चिक्कबल्लापुर और सिवाड़ी-ओमालूर सेक्शनों के विद्युतीकरण का निरीक्षण किया। रेलवे संरक्षा आयुकत दक्षिण सर्कल एके राय ने नए विद्युतीकृत यलहंका-देवनहल्ली-चिकबल्लापुर खंड (45 आरकेएम) का 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से वैधानिक निरीक्षण और गति परीक्षण किया। शनिवार और रविवार को सिवाड़ी-ओमालूर सेक्शन (44.67 आरकेएम, सिंगल लाइन) पर। बाद के खंड में, 80 किमी प्रति घंटे की पूर्ण अनुभागीय गति पर गति परीक्षण भी किया गया था। पूर्व खंड में विद्युतीकरण कार्य केंद्रीय रेलवे विद्युतीकरण संगठन द्वारा किया गया। जबकि बाद में रेल विकास निगम लिमिटेड के विद्युतीकरण प्रभाग द्वारा किया गया था। दपरे के महाप्रबंधक संजीव किशोर ने कहा कि इन खंडों के विद्युतीकरण को मार्च 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, और लक्ष्य पर होने पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की। इस दौरान प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता जयपाल सिंह और मंडल रेल प्रबंधक बेंगलूरु श्याम सिंह सहित दपरे विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

नारियल का पेड़ गिरा, बालिका की मौत
पांच घायल
मंड्या. श्रीरंगपट्टण तहसील में सडक़ पर गुजर रही कार व बाइक पर नारियल का पेड़ गिरने से बाइक सवार एक बालिका की मौत हो गई। जबकि कार व बाइक पर सवार पांच लोग घायल हो गए। श्रीरंगपट्टण थाना पुलिस के अनुसार केआरएस निवासी नागराज अपनी पत्नी प्रेमाम्मां व बेटी प्रियंका (12)के साथ बाइक पर गांव जा रहा था। दौड्डपाल्या दौड्डी गांव के समीप शनिवार देर शाम अंधड़ के कारण सडक़ किनारे खड़ा नारियल का पेड़ बाइक पर गिर गया। पेड़ की टहनी से मुंह पर जोरदार चोट लगने के कारण प्रियंका की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नागराज व प्रेमाम्मां घायल हो गए। पेड़ गिरते समय बाइक के पास से गुजर रही कार को भी पेड़ ने चपेट में ले लिया। इससे कार में सवार मनोहर, नागम्मां सुरेश घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीणों ने हादसे के बाद नारियल पेड़ को सडक़ से तुरंत कटाई कर हटाया।