
हाथी अक्की राजा की मौत की जांच के निर्देश
वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने रामपुर हाथी शिविर में हाथी (Akki Raja) की असामयिक मृत्यु के जांच के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने जांच दल को एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है।
मंत्री ने राज्य वन्यजीव बोर्ड के पूर्व सदस्य जोसेफ हूवर की एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए यह कदम उठाया। हूवर ने कुछ दिन पहले मंत्री को पत्र लिख असामयिक मृत्यु की जांच कराने की मांग की थी। हूवर ने कहा कि अक्की को कुंधाकेरे (बंडीपुर) में पकड़ा गया था और उसे ठीक से खाना नहीं दिया गया था। प्राकृतिक चारा लाने के लिए वाहन की कमी सहित मौत के कई अन्य कारण हैं। मंत्री ने व्यापक जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।
उच्च संघर्ष वाले क्षेत्रों में बचाव दल स्थापित करने की मांग
Karnataka के कई हिस्सों में मानव-पशु संघर्ष के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए राज्य वन्यजीव बोर्ड के पूर्व सदस्य जोसेफ हूवर ने वन मंत्री ईश्वर खंड्रे को पत्र लिख उच्च संघर्ष वाले क्षेत्रों में बचाव दल स्थापित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हाथी और तेंदुआ टास्क फोर्स की स्थापना की है। लेकिन, दोनों को प्रशिक्षित कर्मियों के साथ पुनर्गठित करने की आवश्यकता है। हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक सिटी के पास सिंगसंद्र क्षेत्र में तेंदुए के मारे जाने की घटना का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे लोग हैं, जिन्हें गंभीर परिस्थितियों में प्रतिक्रिया और कार्य करने की उनकी क्षमता का आकलन किए बिना वन विभाग ने जल्दबाजी में टास्क फोर्स का हिस्सा बनाया है। तेंदुए के मामले में अनुभव की कमी साफ झलक रही थी।
Published on:
07 Nov 2023 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
