
गठबंधन सरकार पर भरोसा रखें निवेशक: देवेगौड़ा
उन्होंने कहा कि मैं कर्नाटक में निवेश के लिए सभी प्रकार के निवेशकों से अपील करता हूं
बेंगलूरु. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने निवेशकों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि राज्य की गठबंधन सरकार के शासन में व्यापार करना आसान होगा और विभिन्न प्रकार की मंजूरी समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित होंगी।
बेंगलूरु चैंबर ऑफ इंडस्ट्री एंड कॉमर्स (बीसीआईसी) की वार्षिक साधारण सभा (एजीएम) में उन्होंने खुले दिल से घरेलू और विदेशी निवेशकों को राज्य में निवेश और व्यापार के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि नई सरकार में व्यापार सुगमता आएगी। हम सुनिश्चित करेंगे कि नई गठबंधन सरकार कर्नाटक में आसानी से व्यवसाय करने के लिए नई नीतिगत पहल शुरू करेगी।
विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े करीब 350 उद्योग प्रमुखों के एक समूह को संबोधित उन्होंने कहा कि मैं कर्नाटक में निवेश के लिए सभी प्रकार के निवेशकों से अपील करता हूं। निवेशकों को त्वरित भूमि आवंटन और परेशानी मुक्त प्रशासनिक प्रक्रियाएं मिलेंगी। उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त शासन का आश्वसन दिया। उन्होंने कहा कि नइ सरकार के शासन में व्यवसाय करने की प्रक्रिया में सुधार होगा। सरकार जल्द ही निवेश-अनुकूल नीतियों को पेश करेगी। उन्होंने निवेशकों से कर्नाटक में अपना कारोबार शुरू करने और विस्तार करने का आग्रह करते हुए कहा कि मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था में भरोसा रखें।
यातायात मुक्त गलियारे का आग्रह
बीसीआईसी के नए अध्यक्ष किशोर अल्वा ने सरकार से विधानसौधा से अंतरराष्ट्रीय हवाइ अड्डे तक यातायात मुक्त गलियारा बनाने और हेब्बाल झील के सौंदर्यीकरण का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह ब्रांड बेंगलूरु के आकर्षण को बढावा देगा। उन्होंने कहा कि हेब्बाल बेंगलूरु का प्रवेश द्वार है इसलिए इसे आकर्षक रूप देने की जरूरत है।
सीएमपी के बिना बजट नहीं : मोइली
बेंगलूरु. वरिष्ठ कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली ने सोमवार को कहा कि गठबंधन सरकार के न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तैयार हुए बिना कुमारस्वामी का नया बजट पेश करने का फैसला औचित्यहीन है।
Published on:
26 Jun 2018 04:04 pm

बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
