20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शैक्षणिक नगरी बनकर उभर रहा है इलकल

अब तक हैण्डलूम की कलात्मक साडिय़ों एवं पिंक ग्रेनाइट पत्थर के लिए विश्वभर में विख्यात इलकल नगर अब शैक्षणिक नगरी के रूप में भी अपना नाम कमा रहा है।

2 min read
Google source verification
शैक्षणिक नगरी बनकर उभर रहा है इलकल

शैक्षणिक नगरी बनकर उभर रहा है इलकल

इलकल (बागलकोट). अब तक हैण्डलूम की कलात्मक साडिय़ों एवं पिंक ग्रेनाइट पत्थर के लिए विश्वभर में विख्यात इलकल नगर अब शैक्षणिक नगरी के रूप में भी अपना नाम कमा रहा है। ये विचार विजय महांतेश संस्थानमठ के प्रमुख गुरूमहांतस्वामी ने व्यक्त किए। वे यहां गुरू चैतन्य विज्ञान व वाणिज्य पद्वी पूर्व महाविद्यालय का नवर्निर्मित भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में बोल रहे थे।


उन्होंने कहा कि इलकल नगर में अब तक अनेक सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थाएं कार्यरत हैं। आज एक और शिक्षण संस्था का उदय हो रहा है। शिक्षण संस्थाओं की स्थापना करने के साथ ही गुणवत्तायुक्त शिक्षण प्रदान करना भी आवश्यक है। शिक्षण संस्थाओं के बीच में स्वस्थ स्पद्र्धा होनी चाहिए।


इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य एस.आर. पाटील ने कहा कि बागलकोट जिले में इलकल नगर ने शैक्षणिक क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यहां अनेक निजी शिक्षण संस्थाएं कार्यरत हैं और शिक्षा के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है।


कुष्टगी के विधायक अमरेगौड बय्यापुर ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं में बच्चों का भविष्य निर्माण होता है। स्कूल हो या महाविद्यालय दोनों ही मंदिर के समान हैं। जिस प्रकार हम मंदिर में पूर्ण पवित्रता के साथ पूजा-अर्चना करते हैं, ठीक उसी तरह शिक्षा के इन मंदिरों में भी पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ शिक्षण-प्रशिक्षण एवं गुणवत्तापरक कार्य होना चाहिए। कार्यक्रम में इलकल के दादा सिद्दबसव चन्नवीर स्वामी, गुलेदगुड्ड के बसवराज पट्टदार्य स्वामी, प्रभुलिंग स्वामी, शिवसंगमेश स्वामी, पूर्व विधायक विजयानन्द काशप्पनवर, जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष वीणा काशप्पनवर, अंजुमन संस्था के अध्यक्ष उस्मानगनी हुमनाबाद, पदमसाली उत्तर प्रांतीय अध्यक्ष कालप्पा कोन्कती, बागलकोट जिला पदमसाली समाज के अध्यक्ष वेंकटेश साका, इलकल को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष गौतम बोरा, समाजसेवी राजू बोरा, विजय महांतेश विधावर्धक संघ के प्रशासन अध्यक्ष महांतप्पा पट्टणशेट्टर, लिमरा वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक तटगार, अरबी कॉलेज के प्राचार्य सैयद बावुद्दीनसाब काजी, सूलेभावी के रवीन्द्र कलबुर्गी, बसवेश्वर सहकारी बैंक, बागलकोट के अध्यक्ष प्रकाश तपशेट्टी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मंचासीन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मण गुरम ने की। स्वागत संगण्णा गद्दी ने किया। संचालन राजेन्द्र जुन्जा ने किया। अंत में अनुसूया गुरम ने आभार जताया।