22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब राज्य में अपनाई जाएगी सिंचाई की इजराइली तकनीक: मंत्री

हम कृषि में स्प्रिंक्लर और ड्रिप सिंचाई का उपयोग कर रहे हैं जिसे इजरायल में अपनाया गया है

2 min read
Google source verification
agriculture

अब राज्य में अपनाई जाएगी सिंचाई की इजराइली तकनीक: मंत्री

बेंगलूरु. कृषि मंत्री शिवशंकर रेड्डी ने कहा है कि कृषि क्षेत्र में पानी के कुशल प्रबंधन के लिए राज्य के चुनिंदा क्षेत्रों में सिंचाई के लिए इजराइल की उन्नत तकनीक को अपनाया जाएगा। इन चुनिंदा क्षेत्रों को मॉडल का नाम दिया जाएगा और परियोजना की घोषणा बजट में की जाएगी।

तुमकूरु में शनिवार को जिला पंचायत कार्यालय में उन्होंने कहा, हम कृषि में स्प्रिंक्लर और ड्रिप सिंचाई का उपयोग कर रहे हैं जिसे इजरायल में अपनाया गया है। इसके माध्यम से कम पानी का उपयोग कर अधिक भूमि में सिंचाई की जा सकती है, जिससे कृषि उत्पादकता में वृद्धि होगी। इसके लिए प्रत्येक जिले में एक क्षेत्र का चयन किया जाएगा। इससे फसलों के प्रकार के आधार पर आवश्यक मात्रा में पानी का सिंचाई के लिए प्रयोग होगा जिससे पानी की बर्बादी कम होगी।

कृषि तालाब के लिए बाड़बंदी अनिवार्य
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगर खेतों में किसानों द्वारा निर्मित कृषि तालाब की अनिवार्य रूप से बाड़बंदी नहीं की जाती है, तो उनके बिल पास नहीं किए जाएं। बिना बाड़ के तालाबों में डूबने के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है, इसलिए ऐहतियातन यह निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि जुलाई के अंत तक वर्ष-2017-18 के लिए किसानों के फसल बीमा दावे की 7557 करोड़ की राशि उनके बैंक खातों में जमा की जाएगी।

----------

सड़क पर पड़ी टहनियों से हादसे की आशंका
मंड्या. तडग़ोड़ी गांव के समीप मंड्या-मैसूरु मुख्य मार्ग पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा पेड़ों की काटी गई टहनियां सड़क पर छोड़ देने से वाहनचालकों को परेशानी हो रही है। सड़क पर दो दिन से पड़ी टहनियों से बचने के प्रयास में वाहनों के हादसे का शिकार होने की आशंका बनी रहती है।

----------

शनि मंदिर में हुई विशेष पूजा
मंड्या. कोडियाला गांव के चौराहे पर स्थित शनि महात्मा मंदिर में शनिवार को विशेष पूजा अर्चना में स्थानीय व आसपास क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शमिल हुए। इस मौके पर मंदिर को फूलों और विद्युत रोशनी से सजाया गया।