23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुद को अपडेट रखना जरूरी- आचार्य देवेंद्रसागर

धर्मसभा का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
खुद को अपडेट रखना जरूरी- आचार्य देवेंद्रसागर

खुद को अपडेट रखना जरूरी- आचार्य देवेंद्रसागर

बेंगलूरु. आदिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर चिकपेट में विराजित आचार्य देवेंद्रसागर सूरी ने प्रवचन देते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में हमें लक्ष्य पाने के लिए या खुद को सर्वोत्तम साबित करने के लिए कुछ ऐसी चीजों को अपने व्यक्तित्व में शामिल करना चाहिए, जिसकी जानकारी के अभाव में हम प्राय: सफल नहीं हो सकते। आप किसी भी 'फील्डÓ में कार्य कर रहे हो, आगे बढऩे के लिए खुद को अपडेट रखना जरूरी हो गया है। जीवन में आगे बढऩे के लिए सभी को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। इसमें से खास है कुछ अलग सोचना। आप अपने आप को अपडेट तभी रख पाएंगे जब आप कुछ अलग करते हैं। ध्यान यह भी रहे कि वह सिर्फ अलग ही ना हो वह लोगों को समझ में भी आए और सामान्य जीवन से जुड़ा भी हो। तभी लोग उस काम की सराहना करेंगे। आपके फैसले ही आपकी जीत की राह तय करते हैं तथा आपकी जिंदगी किस ओर जाएगी यह आपके सही या गलत फैसले ही तय करते हैं! अगर आप अपने फैसले अपनी 'कैपेबिलिटीÓ, ÓएबिलिटीÓ और 'रिसोर्सेजÓ के आधार पर लेते हैं तो वे कभी भी गलत नहीं होते। जरूरत है अपने फैसले पर अडिग रहने की। चाहे हालात कितने भी खराब क्यों ना हो जाए आपके फैसले अगर बुलंद है और आप अपने फैसले पर कायम रहने की हिम्मत रखते हैं, तो सफल होने से आपको कोई नहीं रोक सकता। अंत में आचार्य ने कहा की जो इंसान गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़ते हैं वही लंबी रेस जीतते हैं। वही जो अपनी गलतियों को दूसरों के सिर मढ़कर पल्ला झाड़ते हैं वह पीछे छूट जाते हैं। यह फैसला आपको करना है कि आप अपनी गलतियों से सीख कर आगे बढ़ेंगे या बार-बार उन्हें दोहराएंगे।