25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मदद में हमेशा आगे रहता है जैन समाज : डॉ. सुधाकर

जैन मिशन अस्पताल (Jain Mission Hospital) का किया उद्घाटन

less than 1 minute read
Google source verification
मदद में हमेशा आगे रहता है जैन समाज : डॉ सुधाकर

मदद में हमेशा आगे रहता है जैन समाज : डॉ सुधाकर

बेंगलूरु. जैन समाज (Jain Samaj) लोगों की मदद में हमेशा आगे रहा है। सेवा कार्यों में समाज का सहयोग प्रशंसनीय है। इस तरह की पहल समय की मांग है। गरीब, निम्न और मध्यम वर्ग के मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास सराहनीय है।

ये बातें स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. के. सुधाकर (Dr. K. Sudhakar) ने रविवार को कही। वे जैन मिशन ट्रस्ट (Jain Mission Trust) की ओर से चिकबल्लापुर जिले में स्थापित जैन मिशन अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद संबोधित कर रहे थे।

डॉ. सुधाकर ने कहा कि चिकबल्लापुर के 1,521 गांवों में से 1,126 गांव कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर पर उम्मीद से बढ़कर काम किया है।

अस्पताल के चेरयमैन डॉ. नरपत सोलंकी (Dr. Narpat Solanki) ने कहा कि फिलहाल इस अत्याधुनिक अस्पताल की ओपीडी सेवा शुरू की गई है। चरणबद्ध रूप से अस्पताल को अन्य सुविधाओं के लिए खोला जाएगा। राज्य सरकार ने पीएम केयर्स फंड से मिले दस वेंटिलेटर भी भेजे हैं। रोटरी क्लब ऑफ बेंगलूरु ब्रिगेड्स ने करीब डेढ़ करोड़ रुपए के उपकरण भेजे हैं। अन्य संस्थाओं ने भी आइसीयू उपकरण, ऑक्सीजन जेनरेटर, डायलिसिस मशीन, एम्बलुेंस आदि दिए हैं।

ट्रस्ट के अध्यक्ष पारस कोठारी, उपाध्यक्ष जितेन्द्र मरडिया, सचिव उत्तमचंद जैन, कोषाध्यक्ष रमेश जैन, ट्रस्टी सुरेश जैन, प्रकाश चोपड़ा, एफ. आर. सिंघवी, राकेश जैन, केतन कोठारी, के. के. भंसाली, महेंद्र चौहान, रमेश सांखला, ललित जैन, डॉ. प्रियंक सोलंकी, डॉ. ममता सोलंकी, डॉ. शशिधर, डॉ. अशोक, डॉ. नायर, डॉ. हर्षा, डॉ. श्रीकांत अयंगर और चिकबल्लापुर की जिलाधिकारी आर. लता आदि उपस्थित थे।