
आहत लोगों को राहत पहुंचा रहा जैन समाज. सीएम येडियुरप्पा
बेंगलूरु. भारतीय जैन संघटना (बीजेएस) की ओर से सोमवार को यहां मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने 1000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस अवसर पर धर्माधिकारी वीरेंद्र हेगड़े सहित बीजेएस के संस्थापक अध्यक्ष शांतिलाल मूथा, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र लुंकड़, कर्नाटक प्रभारी ओमप्रकाश लूणावत, कर्नाटक के पूर्व अध्यक्ष दिनेश पालरेचा, बेंगलूरु रीजन के अध्यक्ष सुरेश कानूंगा मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री येडियुरप्पा ने कहा कि अल्पसंख्यक जैन समाज छोटा होते हुए भी वैश्विक स्तर पर बड़े-बड़े कार्यों का आगाज कर कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल एवं लॉकडाउन में बीजेएस के कार्यक्रमों में आहत को राहत व ऑक्सीजन ऑनव्हील्स के कार्यक्रम राज्य की जनता को लाभान्वित कर रहे हैं। उन्होंने बीजेएस के संस्थापक चेयरमैन शांतिलाल मूथा के सामाजिक योगदान की प्रशंसा की। इस अवसर पर वीरेंद्र हेगड़े ने कहा कि कोरोना से लडऩे की बजाय सावधान व सतर्क रहने की जरूरत है। अपने मोटिवेशनल संबोधन में उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा के समय में सरकार के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं का योगदान भी अविस्मरणीय कार्य करता है। इस अवसर पर शांतिलाल मूथा ने बीजेएस की भावी योजना कोरोना फ्री विलेज की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने बीजेएस राष्ट्रीय स्तर के पानी की डिसेल्टिंग अर्थात तालाब को स्वच्छ करने की प्रक्रिया के लिए प्रदेश के यादगिरी, रायचूर, शिमोगा व बीजापुर क्षेत्र में कार्य करने की इच्छा व्यक्त की। इस दौरान राजेंद्र लुंकड़ ने बीजेएस के राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न कार्यक्रमों की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
राजेन्द्र लुंकड़ के नवकार मंत्र वाचन से शुरू हुए इस वर्चुअल कार्यक्रम में बड़ी संख्या में देशभर से लोग जुड़े। बीजेएस के कर्नाटक प्रदेश मंत्री विजय रुणवाल ने बताया कि यह 1000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर राज्य के 61 स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित करेंगे। बीजेएस के प्रांतीय अध्यक्ष महावीर पारख ने आभार जताया।
Published on:
08 Jun 2021 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
