18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन महीने बाद तोड़ा जाएगा जयदेवा फ्लाईओवर

मेट्रो रेल: नए सिरे से बनेगा फ्लाईओवर

2 min read
Google source verification
flyover

तीन महीने बाद तोड़ा जाएगा जयदेवा फ्लाईओवर

बेंगलूरु. जयदेवा फ्लाईओवर को तोडऩे की योजना एक बार फिर से अगले तीन महीनों के लिए टाल दी गई है। बन्नेरघट्टा रोड पर होने वाले मेट्रो निर्माण के लिए इस फ्लाईओवर को तोड़ा जाना है। बाद में इसकी जगह नई डिजाइन वाले फ्लाईओवर का निर्माण होगा, जिससे मेट्रो लाइन भी जुड़ी होगी और सड़कें भी होंगी।
जयदेवा फ्लाईओवर सह अंडरपास शहर के दक्षिण बेंगलूरु और आइटी हब इलेक्ट्रॉनिक सिटी, सिल्क बोर्ड सर्कल आदि को जोड़ता है और इसकी पहचान व्यस्ततम फ्लाईओवर के रूप में है। मेट्रो निर्माण के कारण जब इसे ध्वस्त किया जाएगा तब रोजाना लाखों लोगों को अपना सफर पूरा करने के लिए वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना पड़ेगा। वाहन आवाजाही में न्यूनतम अवधि की परेशानी आए, इसलिए फ्लाईओवर को तोडऩे की येाजना तीन महीने के लिए टाली गई है। बेंगलूरु मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (बीएमआरसीएल) के महाप्रबंधक अजय सेठ ने कहा कि फ्लाईओवर के पास मेट्रो निर्माण का काम शुरू हो गया है, लेकिन फ्लाईओवर को अब तीन महीने बाद तोड़ा जाएगा। हम पुलिस विभाग के साथ मिलकर व्यापक यातायात प्रबंधन योजना तैयार कर रहे हैं, ताकि फ्लाईओवर के ध्वस्त होने पर भी वाहनों की आवाजाही सुचारु रहे।


नवम्बर 2017 में बेंगलूरु यातायात पुलिस ने जयदेवा फ्लाईओवर तोडऩे के नम्मा मेट्रो के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी थी। योजना के तहत इसे जनवरी 2018 में तोड़ा जाना था, लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण इसे तोडऩे की योजना कुछ महीनों के लिए टाल दी गई।


स्थानीय विधायक रामलिंगा रेड्डी का कहना है कि उन्होंने मेट्रो निगम अधिकारियों और पुलिस विभाग के साथ बैठक में कहा था कि जब फ्लाईओवर को तब तक न तोड़ा जाए जब तक शेष मेट्रो निर्माण कार्य न हो जाए। अंतिम चरण में तोडऩे से लोगों को कम समय के लिए परेशानी झेलनी होगी। मेट्रो निगम की योजना के तहत इस खंड पर मेट्रो निर्माण का कार्य वर्ष-2020 तक पूरा हो जाएगा।


जयदेवा सर्कल पर जुड़ेगी दो मेट्रो लाइन
बन्नेरघट्टा रोड पर यातायात प्रबंधन के मकसद से करीब एक दशक पूर्व 21 करोड़ रुपए की लागत से इस फ्लाईओवर का निर्माण हुआ था। हालांकि, अब मेट्रो फेज-2 के तहत मेट्रो की दो लाइनें (18.82 किमी की आरवी रोड-बोम्मसन्द्रा लाइन और 21.25 किमी की गोट्टिेगेरे-नागवारा लाइन) जयदेव फ्लाईओवर पर एक-दूसरे से जुड़ेंगी। इसके तहत यहां मेट्रो इंटरचेंज स्टेशन और करीब आधा दर्जन दिशाओं में जाने वाली सड़कों का निर्माण होगा।