16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सत्ते पे सत्ता’ के जरिए टीमवर्क को मजबूत करेगा जेबीएन

जेबीएन ट्रेंडसेटर लीडर्स की बैठक

less than 1 minute read
Google source verification
jbnnnn.jpg

बेंगलूरु. सदस्यों में परस्पर टीमवर्क बढाने, व्यक्तिगत स्तर पर लीडरशिप के गुर को विकसित करने के मकसद से जेबीएन ट्रेंडसेटर लीडर्स की बैठक में एक नवीन पहल की घोषणा की गई । सत्ते पे सत्ता नाम से शुरू हुए इस अभियान में संगठन के सदस्यों को नौ टीमों में बांटा जाएगा और हर टीम में सात लोग शामिल होंगे। यह टीम संगठन के तमाम सदस्यों के कार्यलयों का ऑफिस दर्शन करेगी। एक से 31 दिसंबर के बीच सबसे ज़्यादा ऑफिस दर्शन करने वाली तीन टीमों को विजेता माना जाएगा। जीतो एपेक्स की ओर से शुरू चार पे चर्चा को भी इस अभियान में जोडा गया है। बैठक में कुल 44 सदस्य उपस्थित रहे और तीन अतिथि सदस्य भी उपस्थित रहे। सदस्यों को अपने और अपने कामकाज संबंधित संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत करने के लिए 30 सेकंड का समय दिया गया।

बैठक में अतिथि वक्ता के एस श्रीकांत ने रणनीतिक कार्य योजना तैयार करने, वित्तीय ऋण प्राप्त करने व उसके प्रबंधन संबंधित जानकारी दी।