
राष्ट्रीय खेल में जीतो ने लहराया परचम
बेंगलूरु. कड़ी मेहनत, सच्ची लगन, समर्पण भाव और सही प्रशिक्षण से किसी भी लक्ष्य को साधा जा सकता है। जीतो बेंगलूरु के अध्यक्ष अशोक नागोरी ने एपेक्स लेवल पर आयोजित जीतो राष्ट्रीय खेल में बेंगलूरु को ओवरआल चेंपियन घोषित करने पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि बेंगलूरु के खिलाडिय़ों ने हमेशा जीतो बेंगलूरु का मान बढ़ाया है। जीतो बेंगलूरु के खेल संयोजक संजय भंडारी व सह संयोजक सुशील तलेसरा ने बताया कि नोएडा में आयोजित जीतो राष्ट्रीय खेल में बैडमिंटन, लॉनटेनिस, चेस, टेबल टेनिस, स्विमिंग और एथेलेटिक्स में 14 गोल्ड, 16 सिल्वर व 10 कांस्य पदक जीतकर ओवरआल विजेता का खिताब अपने नाम किया। परियोजना प्रभारी नितेश गांधी ने बताया कि खिलाडिय़ों को अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा कड़ा प्रशिक्षण दिया गया।
जीतो बेंगलूरु के महामंत्री महेश नाहर ने जीतो राष्ट्रीय खेल में भाग लेने वाले नवोदित युवा खेल प्रतिभाओं को प्रायोजित करने के लिए अरिहंत ग्रुप ऑफ कॉलेज को जीतो बेंगलूरु की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। जीतो बेंगलूरु के मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ बोहरा ने बताया कि जीत और खुशी के मौके पर जीतो कार्यकारिणी सदस्यों ने खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दिलवाने, चयनित करवाने व उनका होंसला बढ़ाने के लिए नोएडा तक साथ में यात्रा करने वाले खेल समिति सदस्यों अमित कोठारी, शेखर चाणोदिया, अरुण भंसाली, नवरतनमल जैन, भारती मेहता, हीना तिलावत का आभार व्यक्त किया।
स्नेह मिलन का आयोजन
बेंगलूरु. तेरापंथ युवक परीषद, टी.दासरहली की ओर से प्रथम बार स्नेह मिलन का आयोजन किया गया।अभातेयुप से पधारे महामंत्री पवन मांडोत एवं प्रबुद्ध विचारक दिनेश पोखरना, मुख्य प्रायोजक राकेश गांधी, सह-प्रायोजक भगवतीलाल मांडोत का स्वागत अध्यक्ष कुशल बाबेल ने किया। इस अवसर पर ट्रस्ट परिवार, महिला मंडल, किशोर मंडल, कन्या मंडल की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन मंत्री दिलीप पोखरना ने किया। आभार सहमंत्री प्रवीण बोहरा ने जताया।
Published on:
01 Jun 2022 07:42 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
