
जीतो जेएटीएफ बलदोटा गल्र्स होस्टल का होगा विस्तार
बेंगलूरु. लालबाग रोड स्थित जीतो जेएटीएफ बलदोटा गल्र्स होस्टल के विस्तार के क्रम में होस्टल के पास वाली जमीन पर रविवार प्रात: भूमि पूजन हुआ। प्रमुख दानदाता चित्रादेवी, नरेंद्र कुमार बलदोटा की पौत्री वामा बलदोटा ने गल्र्स होस्टल के नए ब्लॉक का भूमि पूजन किया। जीतो एपेक्स के पूर्व चेयरमेन तेजराज गुलेच्छा ने कहा कि जम्मू से केरल व नगालेंड से राजस्थान तक के अभिभावकों के लिए जीतो का यह होस्टल विश्वास का केंद्र बन गया है। होस्टल योजना के अध्यक्ष प्रकाशचंद सिंघवी ने बताया कि अपने निर्माण एवं उद्घाटन से ही पूर्ण क्षमता से चलायमान इस होस्टल की मांग को देखते हुए 40-45 लड़कियों की अतिरिक्त क्षमता वाले नये ब्लॉक का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।
जीतो बेंगलूरु के महामंत्री महेश नाहर ने कहा कि प्रथम दिन से ही अपनी पूर्ण क्षमता से गतिमान इस होस्टल के नये ब्लॉक के निर्माण से प्रतीक्षारत अभिभावकों को राहत मिलेगी। मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ बोहरा ने बताया कि भूमि पूजन के अवसर पर केकेजी जोन अध्यक्ष नरेंद्रसिंह सामर, एपेक्स जेएटीएफ उपाध्यक्ष प्रमोद भंडारी, एपेक्स निदेशक प्रवीण बाफना, बेंगलूरु प्लस अध्यक्ष किरण गाला, इंदरचंद बोहरा, कुमारपाल सिसोदिया, माणकचंद बलदोटा, अशोक सालेचा, महेंद्र जियाणि, रमेश सांखला, दिलीप कोठारी, महावीर ओस्तवाल, नरेश निबजय़िा, सुमन पिरगल, किरण सिंघवी, विमल मरलेचा, महिला विंग अध्यक्ष पिंकी जैन, मुख्य सचिव बबिता रायसोनी, जीतो बैंगलोर सचिव दिलीप जैन, कोषाध्यक्ष राजेश मेहता, प्रबंधन समिति के संजय भंडारी, रूपचंद सिंघवी, दिनेश सोलंकी, पारस चोवटिया मौजूद थे।
Published on:
22 Aug 2022 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
