
सुधामूर्ति को बनाया सप्तपदी का ब्रांड एम्बेसडर
बेंगलूरु. कर्नाटक सरकार ने इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति को राज्य में २६ अप्रैल को शुरू हो रही सामूहिेक विवाह की सप्तपदी योजना की ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।
मुजीई विभाग और जिला प्रशासनस की ओर से सिरसी में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मुजरई विभाग के मंत्री कोटा श्रीनिवास पुजारी ने कहा कि सामूहिक विवाह के लिए कोई आय सीमा निर्धारित नहीं की गई है और सभी समुदायों के लोग इसमें शामिल होने के पात्र हैं।
उन्होंने बताया कि पहले चरण में २६ अप्रैल को राज्य के सौ ए श्रेणी के मंदिरों में सामूहिक विवाह का आयोजन होगा जबकि दूसरा चरण में 25 मई को होगा। सामूहिक विवाह के दौरान वधुओं को 8 ग्राम सोने का मंगलसूत्र और वर वधु दोनों को नए वस्त्र आदि सहीत करीब 55 हजार रुपए प्रति जोड़े पर खर्च किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह योजना का आयोजन शदियों के भव्य आयेाजनों पर रोक लगाने और आम लेागों में जागरूकता लाने के लिए किया जा रहा है। राज्य के 15 जिलों से होती हुई एक जागरूकता रैली उत्तर कन्नड़ जिले में पहुंच चुकी है। २५ मई को मरिकांबा मंदिर में सामूहिक विवाह को आयोजन किया जाएगा।
मुजरई विभाग के मंत्री ने बताया कि सामूहिक विवाहों के लिए पहले ही करीब 1800 आवेदन मिल चुके हैं और करीब 2000 विवाह कराने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इस पर करीब 15 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
Published on:
02 Mar 2020 01:19 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
