21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

164 लैब और एक करोड़ से ज्यादा कोविड सैंपल

- 1704 संक्रमित, 1537 डिस्चार्ज, 13 मौतें

less than 1 minute read
Google source verification
164 लैब और एक करोड़ से ज्यादा कोविड सैंपल

164 लैब और एक करोड़ से ज्यादा कोविड सैंपल

बेंगलूरु. कर्नाटक (Karnataka) सरकार ने शनिवार को एक करोड़ कोविड सैंपल जांचने के लक्ष्य की प्राप्ति के बाद गत 24 घंटे में 1,26,904 नए सैंपल जांचे। इनमें 1,06,505 आरटी-पीसीआर (RT_PCR) और 20,399 रैपिड एंटीजन जांच (Rapid Antigen Test) शामिल हैं। प्रदेश में अब तक 1,02,33,378 लोगों ने कोविड जांच कराई है। प्रदेश के 164 लैबों ने सभी सैंपल जांचे हैं। एक समय था जब जनवरी में प्रदेश के पास कोविड सैंपल जांचने की क्षमता नहीं थी। जांच के लिए सैंपल पुणे स्थिति नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे जाते थे।

प्रदेश में रविवार को कोविड के 1,704 नए मरीज मिले जबकि 1,537 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली। अब तक संक्रमित कुल 8,73,046 लोगों में से 8,36,500 लोगों ने कोरोना को मात दी है। 24,868 मरीजों का उपचार जारी है। प्रदेश में कोविड से अब तक 11,654 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 13 मौतों की पुष्टि रविवार को हुई। बेंगलूरु शहरी जिले में 10 सहित मैसूरु, धारवाड़ और बल्लारी में एक-एक मरीज की मौत हुई।

प्रदेश में गत 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 1.34 फीसदी और केस फेटालिटी दर 0.76 फीसदी रही। प्रदेश में रविवार तक रिकवरी दर (Covid Recovery Rate) 95.81 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 फीसदी रही।

60 फीसदी मामले बेंगलूरु से
1,704 नए मरीजों में से 1039 मरीज बेंगलूरु शहर (Bengaluru City) में सामने आए हैं। कुल 363665 मरीजों में से 341424 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। 18172 मरीजों का उपचार जारी है। बेंगलूरु शहर में कोविड से अब तक 4068 मरीजों की मौत हुई है।

मैसूरु (Mysuru) जिले में 100 और दक्षिण कन्नड़ जिले में 46 नए मामले सामने आए हैं। इन दिनों जिलों के बाद सभी जिलों में नए संक्रमितों की संख्या 45 से कम रही।