19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक : एक दिन में 34000 से ज्यादा नए मामले

- 5902 संक्रमितों ने दी कोरोना को मात, 13 मौतें

less than 1 minute read
Google source verification
Corona blast in Rajsamand 7 माह, 24 दिन बाद इतने केस,  राजसमंद में 122 नए पॉजिटिव

Corona blast in Rajsamand 7 माह, 24 दिन बाद इतने केस, राजसमंद में 122 नए पॉजिटिव

बेंगलूरु. प्रदेश में रविवार को कोविड के 34,047 नए मामले सामने आने से सक्रिय मरीजों की तादाद 1,97,982 पहुंच गई है। अभी तक संक्रमित कुल 32,20,087 लोगों में से 29,83,645 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। इनमें से 5,902 लोग रविवार को संक्रमण मुक्त घोषित हुए। प्र्रदेश में कोविड से कुल 38,431 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 13 मौतों की पुष्टि रविवार को हुई। राज्य में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) 19.29 फीसदी पहुंच गई है। रिकवरी दर 92.65 फीसदी जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी है।

62 फीसदी नए संक्रमित बेंगलूरु से
34,047 नए मरीजों में से 21,071 मरीज बेंगलूरु शहरी जिले में सामने आए हैं। शहर में रिकवरी दर 88.51 फीसदी और मृत्यु दर 1.16 फीसदी है। कोविड से कुल 16,453 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से पांच मौतों की पुष्टि रविवार को हुई। अब तक संक्रमित कुल 14,16,807 लोगों में से 12,54,153 लोग संक्रमण से उबरे हैं। शहर में 1,46,200 सक्रिय मरीज हैं।

10 जिलों में 500 से ज्यादा संक्रमित
मैसूरु जिले में 1892, तुमकूर जिले में 1373, हासन जिले में 1171, दक्षिण कन्नड़ जिले में 782, मंड्या जिले में 709, धारवाड़ जिले में 634, उडुपी जिले में 591, बल्लारी जिले में 566, कलबुर्गी जिले में 562, कोलार जिले में 552 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में गत 24 घंटे में 33,818 रैपिड एंटीजन और 1,42,652 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 1,76,470 नए सैंपल जांचे।

राज्य में रविवार को 37,086 लोगों का टीकाकरण हुआ। इनमें से 4,807 लोगों को प्रिकॉशन डोज लगी जबकि 15-17 आयु वर्ग के 4,078 बच्चों का टीकाकरण हुआ।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने लोगों से कोविड पाबंदियों का सख्ती पाजन करने व टीकाकरण के लिए आगे आने की अपील की है। टीके की दूसरी खुराक बेहद महत्वपूर्ण है।