15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक : द्वितीय पीयू परीक्षा में 81% उत्तीर्ण, तीनों संकायों में टाॅपर छात्राएं

  - 35 कॉलेजों का परिणाम शून्य - 598 अंकों के साथ विद्यालक्ष्मी रही टॉपर - पिछले साल से 6.48 प्रतिशत अधिक हुए उत्तीर्ण

2 min read
Google source verification
result_a.jpg

Karnataka School Examination and Evaluation Board ने बुधवार को राज्य बोर्ड की कक्षा 12वीं यानी PU Exam के नतीजे घोषित कर दिए। इस वर्ष का परीक्षा परिणाम 81.15 फीसदी रहा, जो 2023 (74.67 फीसदी) की तुलना में 6.48 फीसदी अधिक है। कुल 6,81,079 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें 5,52,690 उत्तीर्ण हुए। यह पहली वार्षिक परीक्षा थी। दूसरी वार्षिक परीक्षा का आयोजन 29 अप्रेल से 16 मई तक होगा।

Vidyalakshmi ने 598 अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया। वह विज्ञान संकाय की भी टॉपर रही। ज्ञानवी एम. ने 597 अंक हासिल कर कॉमर्स संकाय में टॉप किया जबकि 596 अंकों के साथ मेधा डी. कला संकाय की टॉपर रही। कला संकाय के 68.36 फीसदी, कॉमर्स संकाय के 80.94 फीसदी जबकि विज्ञान संकाय के 89.96 फीसदी परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की।

इस बार भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा। 84.87 फीसदी लड़कियों के मुकाबले 76.98 लकड़ों ने सफलता हासिल की।

ग्रामीण क्षेत्र के 81.31 फीसदी जबकि शहरी क्षेत्र के 81.10 छात्र उत्तीर्ण हुए। कन्नड़ माध्यम के 70.41 फीसदी और अंग्रेजी माध्यम के 87.40 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए।

डेढ़ लाख से ज्यादा को डिस्टिंक्शन

1,53,370 विद्यार्थियों ने 85 फीसदी या इससे ज्यादा अंक प्राप्त कर डिस्टिंक्शन हासिल किया।

कॉलेजों के प्रकार के अनुसार परिणाम

कॉलेज - शत प्रतिशत - शून्य प्रतिशत

सरकारी - 91 - 02

अनुदानित - 26 - 06

गैर अनुदानित -345 - 26

बायफरकेटेड -01 - 01

कुल - 463 – 35

दक्षिण कन्नड़ ने सभी को छोड़ा पीछे

गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी 97.37 उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ दक्षिण कन्नड़ जिले के परीक्षार्थियों ने सभी जिलों को पीछे छोड़ दिया। 96.80 उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ उडुपी जिला दूसरे जबकि 94.89 उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ विजयपुर जिला तीसरे स्थान पर रहा। गदग जिले के सबसे कम 72.86 फीसदी परीक्षार्थी ही उत्तीर्ण हुए।

कॉलेज - उत्तीर्ण प्रतिशत

सरकारी - 75.29

अनुदानित - 79.82

गैर अनुदानित - 90.46

बीबीएमपी - 76.88

बायफरकेटेड - 86.76

शत प्रतिशत अंक

2,570 विद्यार्थियों ने कन्नड़ में, पांच ने अंग्रेजी में, 55 ने हिन्दी में, 1,499 ने संस्कृत में, 933 ने इतिहास में, 1,403 ने अर्थशास्त्र में, 466 ने भूगोल में, 6,960 ने गणित में, 2,661 ने कंप्यूटर साइंस में, 1,788 ने लेखाशास्त्र में, 310 ने सांख्यिकी में, 80 ने मनोविज्ञान में, 454 ने भौतिक विज्ञान विषय में शत प्रतिशत अंक हासिल किए।

महत्वपूर्ण तिथि व शुल्क

- उत्तरपुस्तिकाओं की स्कैन कॉपी के लिए 16 अप्रेल तक आवेदन कर सकेंगे।

- विद्यार्थी 14 अप्रेल से 19 अप्रेल तक उत्तरपुस्तिकाओं की स्कैन कॉपी डॉउनलोड कर सकेंगे।

- उत्तरपुस्तिकाओं की स्कैन कॉपी के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी ही 14 से 20 अप्रेल तक पुनर्मूल्यांकन और पुनर्योगांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे।

-स्कैन कॉपी के लिए प्रति विषय 530 रुपए और पुनर्मूल्यांकन के लिए प्रति विषय 1,670 रुपए का भुगतान करना होगा।

-पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने पर पुनर्योगांकन के लिए आवेदन करने की जरूरी नहीं है। पुनर्योगांकन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

पीयू परीक्षा-2 के लिए आवेदन शुरू

पीयू परीक्षा-2 के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार से ही प्रारंभ हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रेल है। विलंब शुल्क के साथ 17 और 18 अप्रेल को आवेदन कर सकेंगे।