
कर्नाटक : कॉलेज परिसर में छात्रा पर फेंका एसिड, तीन घायल, आरोपी गिरफ्तार
Karnataka के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडूराव ने सोमवार को एक सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज में तीन छात्राओं पर Acid Attack की निंदा की और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि पीड़ितों को सभी आवश्यक चिकित्सा देखभाल के साथ-साथ सरकार से मुआवजा भी मिले।
दक्षिण कन्नड़ जिला प्रभारी मंत्री गुंडूराव ने यह भी आश्वासन दिया कि अपराधी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला पुलिस पहले ही आरोपी अबिन शिबी (23) को गिरफ्तार कर चुकी है और व्यापक जांच कर रही है।
मंत्री ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, मैं दक्षिण कन्नड़ जिले के कदबा तालुक में एक सरकारी पीयू कॉलेज के परिसर में तीन छात्राओं पर एसिड हमले के जघन्य अपराध की कड़ी निंदा करता हूं।
पुलिस के अनुसार शिबी केरल के मलप्पुरम जिले में नीलंबूर का निवासी है। उसने पूछताछ के दौरान दावा किया कि पीड़िताओं में से एक ने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। उसने love में अपनी निराशा दिखाने के लिए यह चरम कदम उठाया। उसने केवल उस लड़की को निशाना बनाया था, जिसे हमले में चेहरे पर थर्ड डिग्री जलने की चोटें आई थीं, लेकिन करीब होने के कारण अन्य दो छात्राओं पर भी एसिड गिर गया। उसने अपनी पहचान छुपाने के लिए School uniform, mask and cap (स्कूल यूनिफॉर्म, मास्क और टोपी) पहनी थी और एक बोतल लेकर उनके पास आया और एसिड फेंक दिया।
Published on:
05 Mar 2024 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
