20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक : खुलेंगे आंगनवाड़ी, प्ले होम व प्री-प्राइमरी स्कूल

स्कूल प्रबंधन को बच्चों के बीच एक मीटर की दूरी सुनिश्चित करनी होगी। यदि बच्चों की संख्या अनुमत से अधिक है, तो उन्हें हर दूसरे दिन या तीन दिनों में एक बार आने के लिए कहा जाना चाहिए

2 min read
Google source verification
कर्नाटक : खुलेंगे आंगनवाड़ी, प्ले होम व प्री-प्राइमरी स्कूल

कर्नाटक : खुलेंगे आंगनवाड़ी, प्ले होम व प्री-प्राइमरी स्कूल

बेंगलूरु. कोरोना महामारी के दस्तक देने के बाद पहली बार आंगनवाडिय़ों के साथ प्रदेश के प्री-प्राइमरी स्कूल व प्ले होम भी फिर से सोमवार से खुल जाएंगे।

एसोसिएटेड मैनेजमेंट ऑफ इंग्लिश मीडियम स्कूल्स इन कर्नाटक (केएएमएस) के महासचिव डी. शशिकुमार ने रविवार को कहा कि 3-6 आयु वर्ग के बच्चों को काफी नुकसान पहुंचा है। प्री-प्राइमरी स्कूलों को फिर से शुरू करना जरूरी था। हालांकि 10 फीसदी से भी कम नए दाखिले हुए हैं। बावजूद इसके ज्यादातर स्कूल खुलेंगे। उन्होंने स्कूल प्रबंधनों से स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोविड नियंत्रण दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील की।

लोक शिक्षण विभाग के अनुसार पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए मास्क अनिवार्य नहीं है। आंगनवाड़ी की तरह प्री-प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के लिए भी मास्क अनिवार्य नहीं होगा। स्कूल आने वाले बच्चों के लिए अभिभावकों का सहमति पत्र अनिवार्य है।

बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका के दिशा-निर्देशों के अनुसार शुरुआत में प्री-प्राइमरी स्कूल व प्ले होम का संचालन सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक ही होगा। जांच पॉजिटिविटी दर दो फीसदी से कम वाले वार्डों में ही प्री-प्राइमरी स्कूल व प्ले होम खुलेंगे। किंडरगार्टन और प्ले होम फिर से खोलने के बारे में बीबीएमपी जोनल स्वास्थ्य अधिकारी को सूचित करना अनिवार्य है। सभी शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों के लिए कोरोना टीके की दोनों खुराक अनिवार्य है। जो माता-पिता खुद दोनों खुराक ले चुके हैं, उन्हें ही बच्चों को भेजने की अनुमति मिलेगी। किंडरगार्टन और प्ले होम के सभी स्टाफ सदस्यों के पास आरटी-पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है। प्रमाण पत्र फिर से खोलने के दिन 72 घंटे से अधिक पुराना न हो।

स्कूल प्रबंधन को बच्चों के बीच एक मीटर की दूरी सुनिश्चित करनी होगी। यदि बच्चों की संख्या अनुमत से अधिक है, तो उन्हें हर दूसरे दिन या तीन दिनों में एक बार आने के लिए कहा जाना चाहिए। सभी कर्मचारियों के मास्क व सैनिटाइजेशन अनिवार्य है।é´