
कर्नाटक : इंजेक्शन देने से बच्चे की मौत, नर्स की पिटाई
बेंगलूरु. चित्रदुर्ग जिले के चिकजाजूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कथित तौर पर इंजेक्शन लगाने के बाद बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत से गुस्साए परिजनों ने NURSE को बुरी तरह पीटा। उसे चित्रदुर्ग के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार चिकजाजूर निवासी सुनीता और रवि मालतेश दंपती का पुत्र राघवेन्द्र चिराई (7) ने सिलाई मशीन में कपड़े सीने के प्रयास में अंगुली घायल कर ली। उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां नर्स विजयम्मा (35) ने उसे एक दर्द निवारक इंजेक्शन दिया।
इसके बाद राघवेन्द्र की तबीयत बिगड़ गई तो उसे होललकेरे के सरकार अस्पताल ले जाने को कहा। राघवेन्द्र ने अस्पताल ले जाए जाते समय उल्टी की और कुछ देर बाद दम तोड़ दिया।
बबच्चे की मौत की सूचना मिलने पर राघवेन्द्र के रिश्तेदारों और लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र में तोड़-फोड़ कर विजयम्मा की बुरी तरह पिटाई कर दी। चिकजाजूर पुलिस ने विजयम्मा के खिलाफ प्रथामिकी दर्ज की है।
Updated on:
02 Sept 2023 10:00 am
Published on:
02 Sept 2023 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
