
चित्र संते का इस बार ऑनलाइन आयोजन
बेंगलूरु. हर साल होने वाले चित्रसंते का इस बार केवल ऑनलाइन आयोजन होगा। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए यह निर्णय किया गया है। कर्नाटक चित्रकला परिषद की यह प्रदर्शनी पिछले 17 वर्ष से कलाप्रेमियों के आकर्षण का केंद्र रही है। कर्नाटक चित्रकला परिषद के अध्यक्ष बीएल शंकर ने बताया कि 3 जनवरी को प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा।
चित्रकला परिषद की 60 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। शिवनंद चौराहे के निकट कुमारकृपा रोड पर प्रति वर्ष आयोजित होने वाला चित्रसंते इस वर्ष कोरोना वारियर्स को समर्पित होगा। विभिन्न राज्यों के 1500 से अधिक चित्रकारों के लिए एक ऑनलाइन पेज उपलब्ध होगा, जहां वे अपनी चित्रकारी प्रदर्शित करेंगे। इन चित्रकलाकृतियों को सीधे कलाकारों से ऑनलाइन खरीदने की व्यवस्था होगी।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष कर्नाटक चित्रकला परिषद के संस्थापक अध्यक्ष प्रोफेसर एमएस नंजुडस्वामी के नाम से चित्रकार बड़ौदा की नीलिमा शेख को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा। इस अवसर पर चित्रकला परिषद के उपाध्यक्ष टी प्रभाकर, एमजे कमलाक्षी, ए रामकृष्णप्पा तथा सचिव केएस अप्पाजय्या उपस्थित थे।
फर्जी कॉल को लेकर बीडीए ने चेताया
बेंगलूरु. बेंगलूरु विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने जनता को फर्जी सूचनाओ के जरिये ठगने का प्रयास कर रहे लोगों के जाल में नहीं फंसने की चेतावनी दी है।बीडीए के आयुक्त डॉ एचआर महादेव ने बताया है कि सीए भूखंडों को लेकर कुछ लोग बीडीएका लैटरहैड, मुहर तथा अधिकारियों के हस्ताक्षरों का दुरुपयोग कर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी सूचनाओं से विचलित न होकर उपभोक्ताओं को सीधे बीडीए से संपर्क करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बीडीए को पिछले दिनों में ऐसी कई शिकायतें मिली हैं। बीडीए के लैटरपैड पर ऐसे उपभोक्ताओं को आवंटित सीए भूखंड निरस्त किए जाने की गलत सूचनाएं देकर इसे पुन: जारी करने के लिए उपभोक्ताओं से पैसे मांगे जा रहे हैं। उपभोक्ताओं को ऐसे लोगों से दूर रहते हुए इनके साथ कोई व्यवहार नहीं करना चाहिए। शनिवार को आयुक्त ने केंपेगौडा लेआउट में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।
Published on:
24 Nov 2020 08:38 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
