18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन का जायजा लेने सड़क पर निकले सीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ लॉकडाउन पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के एक दिन बाद येडियूरप्पा ने शहर का दौरा किया

less than 1 minute read
Google source verification
cm_city_rounds_01.jpg

बेंगलूरु. मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा रविवार को अचानक शहर में Coronavirus लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेने निकले। मुख्यमंत्री ने कई इलाकों का अचानक दौर किया और लॉकडाउन की स्थिति देखी। लॉकडाउन के दौरान पहली बार मुख्यमंत्री ने शहर का दौरा किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ लॉकडाउन पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के एक दिन बाद येडियूरप्पा ने शहर का दौरा किया।

मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक येडियूरप्पा का दौरा पहले से तय नहीं था। मुख्यमंत्री अचानक दौरे पर निकले और मल्लेश्वरम, यशवंतपुर, गोरगुंटेपाल्या दासरहल्ली, सुमनहल्ली, नागरभावी, कमाक्षीपाल्या, गोविंदराज नगर, विजय नगर, पद्मनाभ नगर आदि इलाकों में गए। अधिकांश इलाकों में वीरान सड़कों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कुछ जगहों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से बातचीत की। साथ ही फल, सब्जी और अनाज विक्रेताओं से भी बातचीत की और परेशानियों के बारे में जानकारी ली। इसी दौरान एक फल व्यापारी ने येडियूरप्पा को पुलिस पास की समस्या बताई तो उन्होंने अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिया कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले कारोबारियों और दुकानदारों को परेशानी ना हो। येडियूरप्पा ने आसपास मिले कुछ लोगों और विद्यार्थियों से भी बात की।