20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्टी और सरकार के सामने अनावश्यक परेशानी खड़ा करने से बचने की सलाह

मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने की पार्टी विधायकों के साथ मैराथन बैठक

2 min read
Google source verification
पार्टी और सरकार के सामने अनावश्यक परेशानी खड़ा करने से बचने की सलाह

पार्टी और सरकार के सामने अनावश्यक परेशानी खड़ा करने से बचने की सलाह

बेंगलूरु. पार्टी विधायकों की शिकायत सुनने और उनका असंतोष दूर करने के लिए मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने सोमवार को अपने आवासीय कार्यालय कृष्णा में मैराथन बैठक की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार के गारंटी कार्यक्रमों को लोकसभा चुनावों से पहले राज्य के हर लाभार्थी तक पहुंचाने पर जोर दिया और अनावश्यक परियोजनाओं से बचने की सलाह दी। उन्होंने पार्टी विधायकों से एकजुट होकर काम करने और विपक्ष को कोई मौका नहीं देने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा कि, वैसी परियोजनाएं जो गैर-जरूरी हैं या उनकी अभी आवश्यकता नहीं है उनसे बचें। गारंटी कार्यक्रमों के कार्यान्वयन को प्राथमिकता दें। इसे लोकसभा चुनावों से पहले हर तक पहुंचनी चाहिए। विधायकों से मुखातिब मुख्यमंत्री ने कहा कि, वे जिन अधिकारियों को चाहेंगे उन्हें उनके क्षेत्र में तैनात किया जाएगा। लेकिन, विधायक सिर्फ अपनी बात करें। दूसरे के मामलों पर ध्यान नहीं दें। विपक्ष की नजर हमारी कमजोरियों को ढूंढ रही है। विधायक सरकार को परेशानी में डालने या सरकार को शर्मिंदा होने पर मजबूर नहीं करें। विपक्ष सरकार को परेशानी में डालने की हर संभव कोशिश कर रहा है। सरकार को अपने हिसाब से काम करने में मदद करें। यदि, बहुत जरूरी नहीं हो तो अधिकारियों के अनावश्यक तबादले पर जोर ना दें।
उन्होंने कहा कि, पिछली भाजपा सरकार ने वित्तीय प्रबंधन सही ढंग से नहीं किया। अपने कार्यकाल के अंत में लगभग 2 लाख करोड़ रुपए के ठेके दे दिए। इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं कि, वे ठेके आवश्यक थे या गैर-जरूरी। भाजपा सरकार ने गैर-जिम्मेदाराना तरीके से काम किया है और उसकी कीमत कांग्रेस सरकार को चुकानी पड़ेगी। गारंटी कार्यक्रमों के लिए पैसे निर्धारित किए गए हैं। यदि किसी विधायक के निर्वाचन क्षेत्र और तालुकों में आवश्यक कार्य हैं तो संबंधित मंत्री से ही अनुमति लें। अगले एक वर्ष में आर्थिक स्थिति में सुधार होने पर उनकी इच्छानुसार विकास कार्य किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि, यदि कोई समस्या हो तो उन्हें बताएं। ऐसा कोई कदम नहीं उठाएं जिससे सरकार और पार्टी को अनावश्यक नुकसान हो। पिछली विधायक दल की बैठक में जो सुझाव दिया गया उस हिसाब से अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। यदि, फिर भी कोई बात हो तो उसमें सुधार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि, केंद्र और राज्य की योजनाओं को क्षेत्र में लागू करने की कोशिश करें। इससे वे जनता के करीब रहेंगे। देर से ही सही, पूरे राज्य में बारिश हुई है। किसानों को आवश्यक उर्वरक एवं बुआई के लिए बीज की आपूर्ति शुरू की गई है। विधायक भी अपनी जिम्मेदारियां निभाएं।