बैंगलोर

विधानसभा चुनाव: 224 सीटों के लिए सिद्धू सहित 1450 लोगों ने पेश की चुनाव लड़ने की दावेदारी

आखिरी दिन सिद्धरामय्या ने भी टिकट के लिए आवेदन किया। हालांकि, सिद्धरामय्या ने आवेदन में उस क्षेत्र का जिक्र नहीं किया जहां से वे अगले चुनाव में टिकट चाहते हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र के कॉलम में सिद्धरामय्या ने आलाकमान के निर्देश के मुताबिक किसी भी क्षेत्र से चुनाव लडऩे की बात कही है।

2 min read
Nov 22, 2022
विधानसभा चुनाव: 224 सीटों के लिए सिद्धू सहित 1450 लोगों ने पेश की चुनाव लड़ने की दावेदारी

बेंगलूरु. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए 1450 लोगों ने आवेदन किए हैं। आवेदकों में विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरामय्या सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं।सोमवार को आवेदन की विस्तारित समयावधि का आखिरी दिन था। सभी 224 विधानसभा क्षेत्रों से टिकट के इच्छुक पार्टी नेताओं ने आवेदन किए हैं।

सिद्धू के आवेदन में क्षेत्र का जिक्र नहीं : आखिरी दिन सिद्धरामय्या ने भी टिकट के लिए आवेदन किया। हालांकि, सिद्धरामय्या ने आवेदन में उस क्षेत्र का जिक्र नहीं किया जहां से वे अगले चुनाव में टिकट चाहते हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र के कॉलम में सिद्धरामय्या ने आलाकमान के निर्देश के मुताबिक किसी भी क्षेत्र से चुनाव लडऩे की बात कही है। मुख्यमंत्री रहते हुए 2018 में सिद्धरामय्या ने मैसूरु जिले की चामुंडेश्वरी के साथ ही बागलकोट जिले की बादामी सीट से चुनाव लड़ा था। चामुंडेश्वरी में सिद्धू को करारी हार का सामना करना पड़ा था जबकि बादामी में सिद्धू ने काफी कम अंतर से जीत दर्ज की थी।

सिद्धू पहले ही अगला चुनाव बादामी से नहीं लडऩे की बात कह चुके हैं। सिद्धू किसी नए सुरक्षित सीट की तलाश में है। पिछले सप्ताह सिद्धू ने इस सिलसिले में कोलार का दौरा भी किया था। पार्टी सूत्रों का कहना है कि सिद्धू कोलार, वरुणा सहित कई सीटों पर विचार कर रहे हैं। राजनीति हलकों में चर्चा है कि सिद्धू अपनी पुरानी सीट वरुणा लौट सकते हैं जहां से अभी उनके बेटे डॉ यतींद्र कांग्रेस के विधायक हैं।

1500 आवेदन बिके : पार्टी सूत्रों के मुताबिक 1500 टिकटार्थियों ने पांच हजार रुपए नकद का भुगतान का आवेदन पत्र लिया था मगर उनमें से 50 ने अंतिम समय समाप्त होने तक आवेदन जमा नहीं किया। प्रदेश कांग्रेस ने इस बार टिकटार्थियों ने दो लाख रुपए के डिमांड ड्राफ्ट के साथ आवेदन मांगे थे। अनुसूचित जाति और जनजाति के उम्मीदवारों को सिर्फ एक लाख रुपए का डिमांड ड्राफ्ट ही देना था। कांग्रेस ने 14 नवम्बर तक ही आवेदन मांगे थे मगर कई प्रमुख नेताओं के आवेदन नहीं करने और टिकटार्थियों की मांग पर समय सीमा 21 नवम्बर तक बढ़ा दी गई थी।

Published on:
22 Nov 2022 06:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर