27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karnataka Hijab Row: फिर परीक्षा के दौरान हिजाब पहनने पर छिड़ी बहस, हिंदू संगठनों को आप​त्ति

Karnataka Hijab Row: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण ने महिला परीक्षार्थियों को हिजाब पहनने की अनुमति दी Karnataka examination authority allows female candidates to wear hijab

less than 1 minute read
Google source verification
Karnataka Hijab Row: फिर परीक्षा के दौरान हिजाब पहनने पर छिड़ी बहस, हिंदू संगठनों को आप​त्ति

फिर परीक्षा के दौरान हिजाब पहनने पर छिड़ी बहस, हिंदू संगठनों को आप​त्ति

Karnataka Hijab Row: बेंगलूरु: कर्नाटक में एक बार फिर से परीक्षा के दौरान हिजाब पहनने पर बहस (Karnataka Hijab Row) छिड़ गई है। कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (Karnataka examination authority) ने 28 और 29 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा में महिला परीक्षार्थियों को हिजाब (Hijab) पहनने की अनुमति दी है। इसके बाद से ही हिंदू समर्थक संगठनों ने हिजाब (Hijab) पहनने को लेकर विरोध जताया। कर्नाटक के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री एम सी सुधाकर ने हिजाब (Hijab) का विरोध कर रहे लोगों से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) के दिशा-निर्देशों को पढ़ने का आग्रह किया है। सुधाकर ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि जो लोग विरोध कर रहे हैं, उन्हें एनईईटी परीक्षा के दिशा-निर्देशों को सत्यापित करना चाहिए। मुझे नहीं पता कि वे इसे मुद्दा क्यों बना रहे हैं, लोगों को हिजाब पहनने की अनुमति है।’
सुधाकर ने कहा कि ‘लोग हिजाब पहनकर परीक्षा देने के मामले में विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, कुछ लोग सिर्फ भ्रम पैदा करने के लिए हैं।’

गौरतलब है कि कर्नाटक में हिजाब विवाद (Karnataka Hijab Row) जनवरी 2022 में तब भड़का जब उडुपी के सरकारी पीयू कॉलेज ने कथित तौर पर हिजाब (Hijab) पहनने वाली छह लड़कियों को कॉलेज में प्रवेश करने से रोक दिया। इसके बाद प्रवेश न दिए जाने पर लड़कियों ने कॉलेज के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद उडुपी के कई कॉलेजों के लड़के भगवा स्कार्फ पहनकर कक्षाओं में जाने लगे। यह विरोध राज्य के अन्य हिस्सों में भी फैल गया। जिससे कर्नाटक में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन और आंदोलन हुए। Karnataka examination authority allows female candidates to wear hijab