
कोविड-19 से बचाते हुए कक्षा में होगी बच्चों की पढ़ाई, खुद मुख्यमंत्री जाएंगे कुछ स्कूलों में, लेंगे माहौल का जायजा
बेंगलूरु. राज्य में स्कूल खुलने से पहले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि बच्चों को कोविड-19 से सुरक्षित रखते हुए कक्षा में पढ़ाने के लिए सरकार अत्यंत सावधानी से कदम उठा रही है। बच्चों को कोविड-19 से बचा कर स्कूलों में पढ़ाया जाएगा। कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के लिए स्कूल 23 अगस्त से खुल जाएंगे।
बोम्मई ने कहा कि सरकार ने फिर स्कूल खोलने की तैयारी कर ली है। निजी और सरकारी स्कूलों को उचित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। स्कूलों को बताया गया है कि बच्चों को कैसे स्कूल ले आना है और किस तरह सुरक्षित माहौल में रखना है। बच्चों के माता-पिता, अभिभावकों की सहमति, बैठने की व्यवस्था, वैकल्पिक पाली में कक्षाएं आयोजित करना और स्वच्छता आदि को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। वे खुद बेंगलूरु और आसपास के इलाकों में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश के साथ कुछ स्कूलों का दौरा करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा 'हम चाहते हैं कि बच्चे धीरे-धीरे स्कूल वापस आना शुरू करें। वे डेढ़ साल से स्कूल नहीं गए हैं। हम चाहते हैं कि स्कूल में उपस्थिति चरणबद्ध तरीके से बढ़े। उन्हें कोविड -19 से बचाते हुए कक्षा में पढ़ाने के लिए अत्यधिक सावधानी बरती जा रही है।Ó उन्होंने माता-पिता से टीकाकरण कराने और बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करने का आग्रह किया। बच्चे जब स्कूल से घर वापस आएं तो माता-पिता उन पर नजर रखें।
Published on:
22 Aug 2021 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
