2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक सरकार एक सप्ताह तक लॉकडाउन के पक्ष में, 26 अप्रेल को होगा फैसला

मुख्य सचिव ने दिए संकेत

less than 1 minute read
Google source verification
sp_road_04.jpg

बेंगलूरु. कर्नाटक के मुख्य सचिव पी रविकुमार ने कहा है कि राज्य सरकार लॉकडाउन (lockdown) के पक्ष में है लेकिन जनता की राय इसके खिलाफ है।

साप्ताहांत लॉकडाउन (weekend lockdown) को एक सप्ताह तक बढ़ाने के बारे में शनिवार को उन्होंने कहा कि सभी कह रहे हैं कि यही श्रेष्ठ विकल्प है लेकिन लोग ऐसा नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि नियमों में ढील दी जाए भले ही लोग मरते रहें।

उन्होंने कहा कि जनता को भी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। सरकार अकले कुछ नहीं कर सकती। लोगों को चाहिए कि तभी घर से बाहर निकलें जब बेहद जरूरी हो, कम से कम मास्क तो अवश्य पहनें।

मालूम हो कि 26 अप्रेल को मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में एक सप्ताह के लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों के बारे में निर्णय किया जा सकता है। इस दौरान लोगों को नि:शुल्क टीका मुहैया कराने पर भी विचार होगा।

शुक्रवार को 26,962 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि

बता दें कि राज्य में प्रतिदिन कोरोना के मामलों में वृध्दि हो रही है। शुक्रवार को 26,962 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। शुक्रवार को राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या दो लाख के पार हो गई। चौबीस घंटे मेंं 26962 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या 190 रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को राज्य में 8697 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।