19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केरल में विस्‍फोट के बाद सीमावर्ती जिलों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश

केरल से कर्नाटक में सात प्रमुख और सात छोटे प्रवेश बिंदु हैं और इनमें से प्रत्येक स्थान पर अधिक संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
karnataka-kerala-border

बेंगलूरु. केरल के कालामस्सेरी में रविवार सुबह हुए सिलसिलेवार विस्फोट के बाद राज्य सरकार ने भी अलर्ट जारी कर सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस को सीमावर्ती इलाकों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश के साथ ही सुरक्षा कर्मियों की उपस्थिति भी बढ़ा दी है।

अधिकारियों के अनुसार, सभी प्रवेश बिंदुओं पर केरल से आने वाले वाहनों की कड़ाई से जांच की जाएगी। केरल से कर्नाटक में सात प्रमुख और सात छोटे प्रवेश बिंदु हैं और इनमें से प्रत्येक स्थान पर अधिक संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।

गृह मंत्री जी परमेश्वर ने उडुपी में मीडिया से कहा, हमने पुलिस को अलर्ट संदेश भेज दिया है। हमारे पास हालांकि केरल विस्फोट के अपराधियों और परिस्थितियों के बारे में विशिष्ट विवरण नहीं हैं, फिर भी हमने महानिरीक्षक और आयुक्त को मेंगलूरु सीमा पर निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया है।

एर्नाकुलम जिले के कलामस्‍सेरी में रविवार सुबह तब हड़कंप मच गया जब एक कन्वेंशन सेंटर में एक के बाद एक तीन बम धमाके हुए। यह धमाके उस दौरान हुए जब ईसाई समाज के लोग प्रार्थना सभा कर रहे थे। इन तीन विस्फोटों में एक महिला की मौत हो गई और लगभग 40 अन्य लोग घायल हो गए।