5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोविड के सबसे ज्यादा मामले वाले सात राज्यों में कर्नाटक भी

- देश भर में संक्रमित 1,13,59,048 लोगों में से 96.75 फीसदी यानी 1,09,89,897 लोग कोरोना को हराने में कामयाब हुए हैं। 2,10,544 यानी 1.85 फीसदी मरीज उपचाराधीन हैं और कोविड से 1,58,607 यानी 1.40 फीसदी मरीजों की मौत हुई है।

2 min read
Google source verification
कोविड के सबसे ज्यादा मामले वाले सात राज्यों में कर्नाटक भी

बेंगलूरु. महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु (Maharashtra, Kerala, Punjab, Karnataka, Gujarat, Madhya Pradesh and Tamil Nadu) में तकरीबन प्रतिदिन कोविड के नए मामले बढ़ रहे हैं। देश में कोविड के नए मामलों में करीब 87 फीसदी हिस्सेदारी इन्हीं छह राज्यों की है। कोविड के करीब 70 फीसदी सक्रिय मरीज महाराष्ट्र और केरल में हैं।

रविवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 15,602, केरल में 2,035, पंजाब में 1,510, कर्नाटक में 921 और गुजरात में कोविड (covid) के 775 नए मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में कोविड से देश भर में 161 मरीजों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में 88, पंजाब में 22, केरल में 12, गुजरात में दो और कर्नाटक में एक मरीज की मौत हुई।

सक्रिय मरीजों के मामले में कर्नाटक देश में चौथे स्थान पर है। कर्नाटक में 8,063 मरीज उपचाराधीन हैं। 1,19,771 एक्टिव मरीजों के साथ महाराष्ट्र पहले स्थान पर है जबकि केरल में 31,238 मरीजों का उपचार जारी है। पंजाब में भी 10,916 मरीज उपचाराधीन हैं। गुजरात में 4200 सक्रिय मरीज हैं। 76.93 उपचाराधीन मरीज महाराष्ट्र, केरल और पंजाब से हैं। संक्रमण से उबरे नए लोगों में से 83.13 फीसदी छह राज्यों से हैं। महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 7467 लोग संक्रमण से उबरे हैं। केरल में 3256, पंजाब में 1024, गुजरात में 579, तमिलनाडु 512, और कर्नाटक में 992 मरीज स्वस्थ हुए।

देश भर में संक्रमित 1,13,59,048 लोगों में से 96.75 फीसदी यानी 1,09,89,897 लोग कोरोना को हराने में कामयाब हुए हैं। 2,10,544 यानी 1.85 फीसदी मरीज उपचाराधीन हैं और कोविड से 1,58,607 यानी 1.40 फीसदी मरीजों की मौत हुई है।

वहीं शनिवार शाम तक के आंकड़ों के अनुसार कर्नाटक में रिकवरी दर 97.86 फीसदी है। 1.29 फीसदी मरीजों को बचाया नहीं जा सका और 0.83 फीसदी मरीजों का उपचार जारी है। कर्नाटक में कुल 9,59,338 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।