
कर्नाटक : भूमि मालिकों को एक सप्ताह में बकाया राशि मिलेगी
आवासीय मंत्री वी.सोमणा ने कहा कि सरकार एक सप्ताह के अंदर Land Owners को बकाया राशि जारी करेगी।
उन्होंने मंगलवार को आवासीय विभाग, कर्नाटक आवासीय बोर्ड और सूर्य नगर चौथे स्टेज योजना प्रदेश के भूमि मालिकों और अधिकारियों के साथ संवाद के बाद बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में अधिकारियों और भूमि मालिकों की समिति गठित कर सभी दस्तावेजों की जांच पड़ताल के बाद एक सप्ताह के अंदर भुगतान किया जाएगा। एक एकड़ और इससे कम भूमि मालिकों को पहले राशि मिलेगी। यहां लाभार्थियों को आवास निर्मित करने शीघ्र ही अनुमति दी जाएगी। पालिका को किसी भी तरह का शुल्क भुगतान करने या अनुमति लेने की जरूरत नहीं। यह क्षेत्र आवासीय बोर्ड के अंतर्गत है और पालिका को स्थानांतरित नहीं किया।
उन्होंने कहा कि सूर्य नगर चौथे स्टेज को निर्मित करने कुल 1,938 एकड़ 13 गुंटे भूमि अधिग्रहित की गई। कुल 813 भूमि मालिकों को राशि भुगतान करनी है। 454 लोग लिखित रूप से भूमि आवंटित की है। जबकि 359 लोगों ने अभी तक अनुमति नहीं दी। उन्हें विश्वास में लेकर भूमि कब्जे मेें ली जाएगी। सोमण्णा ने कहा कि 339 एकड़ भूमि मालिकों ने अधिग्रहण के खिलाफ न्यायालय से स्थगन आदेश प्राप्त किया है।
सरकार ने पहले चरण में अधिग्रहित 276 एकड़ भूमि के लिए 55.20 करोड़ रुपए भुगतान किए है। एक एकड़ भूमि के लिए 20 लाख रुपए की कीमत तय की गई है। सोमण्णा ने कहा कि इन्डलावाडी ग्राम पंचायत के अंतर्गत काडाजक्कनाहल्ली, जग्गनादोड्डी, कल्लाबालू, बोम्माडाहल्ली, कोणासंद्र और इंगिराहल्ली में भूमि अधिग्रहण का प्रयास जारी है। किसी की भूमि जबरन अधिग्रहित नहीं होगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी जे. मंजुनाथ, विधान परिषद के सदस्य गोपीनाथ रेड्डी, आवासीय विभाग के आयुक्त डीएस रमेश, पुलिस अधीक्षक वंशीकृष्ण और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Published on:
25 May 2022 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
