19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक : एक दिन में 14 हजार से ज्यादा नए मामले, टीपीआर 10.30 प्रतिशत

- 73 हजार से ज्यादा मरीज उपचाराधीन

2 min read
Google source verification
corona_1.jpg

बेंगलूरु. पिछले दो सप्ताह से जारी पाबंदियों के बीच राज्य में कोरोना संक्रमण की गति बढ़ रही है। मंगलवार को दूसरी लहर के बाद पहली बार राज्य में दैनिक मामलों की संख्या 14 हजार और टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) 10 प्रतिशत से ज्यादा रही। नए मामलों के कारण एक्टिव केसों की संख्या भी 73 हजार से ज्यादा हो गई है। बेंगलूरु शहरी जिले में ही सबसे अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।

10,800 नए मरीज बेंगलूरु में
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को राज्य में 14,473 नए मामलों की पुष्टि हुई। इसमें से 10,800 नए मरीज अकेले बेंगलूरु शहरी जिले में मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 73,260 पहुंच गई है। इनमें से 58,917 मरीज बेंगलूरु शहर में हैं। राज्य में टीपीआर सोमवार के 7.77 फीसदी से बढ़कर मंगलवार को 10.30 फीसदी हो गई।

रिकवरी दर में गिरावट
राज्य में कोविड से अभी तक कुल 38,379 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से पांच की पुष्टि विभाग ने मंगलवार को की। अभी तक संक्रमित कुल 30,78,129 लोगों में से 29,66,461 ने कोरोना वायरस को मात दी है। 1,356 मंगलवार को स्वस्थ हुए।

बेंगलूरु शहर में लगातार मामले बढऩे से रिकवरी दर घट कर 94.28 फीसदी पहुंच गई है जबकि राज्य में रिकवरी दर 96.37 फीसदी है। शहर में कोविड से 16,427 मरीजों की मौत हुई है। तीन मौतों की पुष्टि मंगलवार को हुई।

दो जिलों में 500 से ज्यादा संक्रमित
दक्षिण कन्नड़ जिले में 583, मैसूरु जिले में 562, तुमकूरु जिले में 332, मंड्या जिले में 263, उडुपी जिले में 250, धारवाड़ जिले में 178, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 160, शिवमोग्गा जिले में 136, हासन जिले में 121, कलबुर्गी जिले में 109, उत्तर कन्नड़ जिले में 106, बल्लारी जिले में 101 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में गत 24 घंटे में 40,417 रैपिड एंटीजन और 1,00,035 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 1,40,452 नए नमूने जांचे।
राज्य में मंगलवार को 2,09,474 लोगों का टीकाकरण हुआ। इसमें 44,887 प्रिकॉशन डोज शामिल है जबकि 15-17 आयु वर्ग के 39,541 किशोरों का टीकाकरण हुआ।