
electricity company gwalior
एक करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं ने Karnataka सरकार की महत्वाकांक्षी गृह ज्योति योजना (Gruha Jyothi Scheme) के लिए पंजीकरण कराया है। गृह ज्योति कांग्रेस सरकार की उन पांच गारंटियों में से एक है, जिसका वादा कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में किया था।
इस योजना के तहत कर्नाटक के परिवार 200 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकते हैं। पूरे राज्य में गुरुवार तक कुल 1,00,20,163 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है। केवल बेसकॉम सीमा में कुल 41,14,567 उपभोक्ताओं ने योजना के लिए पंजीकरण कराया है। मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने एक ट्वीट में कहा, राज्य के एक करोड़ से अधिक परिवारों ने हमारी सरकार की महत्वाकांक्षी गृह ज्योति योजना के लिए आवेदन किया है। हमारा उद्देश्य न्यूनतम आवश्यकताओं और सरल आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से सभी पात्र परिवारों तक योजना पहुंचाना है। योजना के पात्र लोगों को अवश्य आवेदन करना चाहिए और दूसरों को भी आवेदन करने में मदद करनी चाहिए। महंगाई से परेशान लोगों के जीवन में शांति की रोशनी जगे।
डॉ. बानू बीएमसीआरआइ की नई प्रिंसिपल
बेंगलूरु@पत्रिका. कोविड वॉरियर डॉ. असीमा बानू को बेंगलूरु मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (बीएमसीआरआइ) का प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है। विक्टोरिया अस्पताल में कोविड वार्ड की नोडल अधिकारी रह चुकी डॉ. बानू यह पद संभालने वाली पहली मुस्लिम महिला हैं। उन्होंने 90 के दशक में बीएमसीआरआइ से ही स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की थी। वे वर्ष 2000 में संकाय सदस्य के रूप में माइक्रोबायोलॉजी विभाग से जुड़ी थीं। इसके बाद उन्होंने विभिन्न पदों पर जिम्मेदारी से काम किया।
Published on:
10 Jul 2023 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
