18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक : अगले पखवाड़े फिर खुल सकती है नंदी हिल्स

24 अगस्त को भारी बारिश के कारण ब्रह्मगिरी पहाड़ी पर भूस्खलन हुआ, जिससे नंदी हिल्स जाने वाला रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया

less than 1 minute read
Google source verification
nandihills.jpg

बेंगलूरु. चिकबल्लापुर जिला प्रशासन नवंबर के अंत तक नंदी हिल्स को पर्यटकों के लिए खोल सकता है। भारी बारिश में बह गई सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है। दोनों ओर केवल सेफ्टी ग्रिल का काम बाकी है।

24 अगस्त को भारी बारिश के कारण ब्रह्मगिरी पहाड़ी पर भूस्खलन हुआ, जिससे नंदी हिल्स जाने वाला रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने 80 लाख रुपए की लागत से सड़क का निर्माण किया। सड़क निर्माण की धीमी गति के कारण लोकप्रिय स्थल को फिर से खोलने की तिथि एक महीने के लिए स्थगित कर नवंबर के अंत तक कर दी गई थी।
पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि निर्माण में देरी अक्टूबर और नवंबर के महीनों में भारी बारिश के कारण हुई थी। शेष कार्य के आधार पर हिल स्टेशन के उद्घाटन को अगले महीने तक आगे बढ़ाया जा सकता है।

विशेष अधिकारी (नंदी हिल्स) गोपाल एन. ने सेफ्टी ग्रिल्स को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सड़क के दोनों तरफ सेफ्टी ग्रिल नहीं लगाई गई है। आपूर्ति सामग्री चेन्नई से आएगी और भारी बारिश के कारण कई स्तरों पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। महीने के अंत तक नंदी हिल्स के फिर से खुलने की उम्मीद है। एक बार सड़क खुल जाने के बाद पर्यटकों की संख्या पर कोई रोक नहीं होगी।

जिला उपायुक्त आर. लता ने बताया कि पूरा निर्माण संभवत: एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा। इसके बाद ही पर्यटकों को अनुमति देने के बारे में निर्णय लेंगे।