29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक : लॉकडाउन लगाने का इरादा नहीं

बीबीएमपी आयुक्त बोले

less than 1 minute read
Google source verification
कर्नाटक : लॉकडाउन लगाने का इरादा नहीं

बेंगलूरु. बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के मुख्य आयुक्त गौरव गुप्ता ने कहा कि राजधानी में कोरोना के मामले अधिक होने पर भी लॉकडाउन लागू करने के विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई।

उन्होंने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि इस महामारी को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। लेकिन, लॉकडाउन पर अभी तक कोई चर्चा नहींं हुई।

उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए हर एक नागरिक को कोविड नियमों का पालन सख्ती से करने की जरूरत है। हर एक नागरिक को मास्क लगाने के अलावा सामााजक अंतर बनाए रखना चाहिए। इसके अलावा अनावश्यक रूप से घरों से नहीं निकलना चाहिए। गौरव गुप्ता ने कहा कि अधिक भीड़ वाले बाजारों को स्थानांतरित किया जाएगा। व्यापारियों और दुकानदारों को परेशान होने की जरूरत नहीं।

बीते 24 घंटे में संक्रमण के 21,390 नए मामले सामने आए। 73 फीसदी मरीज बेंगलूरु से हैं। राज्य में अब तक संक्रमित कुल 30,99,519 लोगों में से 29,68,002 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। इनमें से 1,541 लोग बुधवार को संक्रमण मुक्त घोषित किए गए। राज्य में कोविड से कुल 38,389 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 10 मौतों की पुष्टि बुधवार को हुई। इनमें से छह मौतें बेंगलूरु शहर में हुई हैं। राज्य में सक्रिय मरीजों की तादाद 93,099 पहुंच गई है।

राज्य में बुधवार को टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) 10.96 फीसदी दर्ज की गई। रिकवरी दर 95.75 फीसदी और मृत्यु दर 1.23 फीसदी है।

73654 सक्रिय मामले बेंगलूरु में
21,390 में से 15,617 मामले अकेले बेंगलूरु शहरी जिले में सामने आए हैं। शहर में रिकवरी दर 93.25 फीसदी पहुंच गई है। 1334957 संक्रमितों में से 1244869 स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड से कुल 16,433 मरीजों की मौत हुई है। शहर में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 73,654 पहुंच गई है।