
File Photo
पुलिस ने गुरुवार दोपहर सिटी मार्केट एरिया के पास एक ऑटोरिक्शा से एक करोड़ रुपए नकदी बरामद किया। पुलिस के अनुसार, सुरेश और प्रवीण एक ऑटो में एक करोड़ रुपए लेकर जा रहे थे, तभी उनका ऑटो खराब हो गया। एक यातायात पुलिसकर्मी ने वहां रुकने का कारण पूछने गया तो दोनों के व्यवहार पर उसे संदेह हुआ। उन्होंने तुरंत एसजेपी पार्क थाने को सूचना दी। जांच में पुलिस को दो बैग में कैश मिला। दोनों ने बताया कि नकदी एक कंपनी की है और वे विजयनगर से जयनगर जा रहे थे, जब पुलिस ने उनसे नकदी के दस्तावेज दिखाने को कहा, तो वे कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके। जिसके बाद पुलिस ने नकदी को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए आयकर अधिकारियों को सूचित किया।
महिला से दुर्व्यवहार करने पर एसआई के खिलाफ एफआइआर
बेंगलूरु @ पत्रिका. पुलिस आयुक्त सीएच प्रताप रेड्डी सुद्दागुंटेपाल्या पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक मंजुनाथ स्वामी को निलंबित कर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। मंजुनाथ स्वामी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 ए और डी के तहत प्रथामिकी दर्ज की गई है। दहेज उत्पीड़न के मामले में बयान देने गई एक महिला के साथ मंजुनाथ स्वामी ने दुर्व्यवहार किया था। पीड़िता ने वाट्सऐप पर इसकी शिकायत की थी। पुलिस आयुक्त को भी ट्वीट भी किया था।
पुलिस आयुक्त के आदेश पर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) सी.के बाबा ने जांच कर रिपोर्ट दी थी। जांच में मंजुनाथ स्वामी को दोषी पाए जाने के कारण निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश दिया गया है।
Updated on:
14 Apr 2023 06:07 pm
Published on:
14 Apr 2023 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
