
हैजा को लेकर पीजी संघ हाई अलर्ट पर
Bengaluru के मल्लेश्वरम स्थित एक पेइंग गेस्ट (पीजी) और बेंगलूरु मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के छात्रावास में सामने आए हैजा के दो-दो मामलों ने शहर में हैजा के जीवाणु की पुष्टि की है। विशेषकर पीजी आवास हाई अलर्ट पर हैं। पीजी मालिकों के संघ ने कई दिशा-निर्देश जारी कर पीजी मालिकों सहित इसके रहवासियों से सावधानी बरतने की अपील की है।
दिशा-निर्देशों में बाहरी भोजन पर प्रतिबंध, आरओ वाटर प्यूरीफायर को अनिवार्य करना और रसोई व आसपास के अन्य क्षेत्रों में सफाई शामिल है। रसोई की सुविधा वाले पीजी को गरम खाना परोसने के लिए कहा गया है। शहर में ऐसे कई पीजी हैं, जहां भोजन की सुविधा नहीं है। ऐसे पीजी के निवासियों का कहना है कि उनके पास बाहर खाने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं है। बाहर से भोजन लाने पर प्रतिबंध नहीं होना चाहिए। इससे उनकी परेशानी और बढ़ेगी।
बैठक जल्द
निवासियों से कहा गया है कि अगर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी असुविधाएं होती हैं तो वे तुरंत केयरटेकर को सूचित करें। संघ के सदस्य एक बैठक भी करेंगे और हैजा को आगे फैलने से रोकने के लिए एक विस्तृत योजना विकसित करेंगे।
बीबीएमपी, बीडब्ल्यूएसएसबी, स्वास्थ्य विभाग भी रखा रहा नजर
बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने सभी होटल, रेस्तरां और कैफे मालिकों को अपने ग्राहकों को गर्म पेयजल उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है।
बेंगलूरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (बीडब्ल्यूएसएसबी) ने भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि जल उपचार संयंत्रों और अंतिम वितरण जल में क्लोरीनीकरण स्तर मानकों के तहत हो।
इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है। कर्मचारियों को cholera वाले क्षेत्रों के मैनहोल और सीवेज के पानी से नमूने इकट्ठा कर जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए गए हैं। पानी के पाइप लीक आदि को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए कहा गया है।
Published on:
12 Apr 2024 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
