1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक : जनसंख्या के आधार पर खुलेंगे पुलिस थाने गृह मंत्री बोले

अन्य जिलों को नेशनल इमरजेंसी रिसपॉन्स सिस्टम के लिए 75 वाहन उपलब्ध होंगे

2 min read
Google source verification
Police Crime...धमकी देकर एएसआई करता था बलात्कार

Police Crime...धमकी देकर एएसआई करता था बलात्कार

बेंगलूरु. प्रदेश में नए पुलिस थाने खोलने के अलावा पुलिसकर्मियों की नियुक्ति जनसंख्या के आधार पर होगी। गृह मंत्री अरगा ज्ञानेन्द्र ने गुरुवार को चामराजपेट में पुलिस थाना और ट्रैफिक थाने के नए भवन का शिलान्यास करते समय यह बात कही।

उन्होंने कहा कि सरकार ने पुलिस थानों और आवास की सुविधा उपलब्ध कराने पुलिस गृह भाग्य-2020-21 योजना शुरू की थी। इसके लिए कुल 200 करोड़ रुपए जारी किए गए। साल 2025 तक सभी पुलिसकर्मियों को आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। सरकार ने नवगठित तहसीलों और टाउन पंचायतों में 77 नए पुलिस थाने खोलने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों और महिलाओं को सुरक्षा प्रदान कराने पर प्रतिबद्ध है। बेंगलूरु में सात लाख से अधिक महिलाओं ने सुरक्षा एप डाउनलोड किया है। महिला पुलिस को गश्त पर लगाने से महिलाओं में आत्मविश्वास बढा है। सरकार ने इस साल 100 होयसला वाहन खरीदने का फैसला लिया है। उनमें 50 वाहन पिंक होयसला के लिए इस्तेमाल होंंगे। प्रदेश के पुलिस प्रशिक्षण स्कूलों और जिला शस्त्र आरक्षी बल के कन्द्रों में महिलाओं को खुद की रक्षा करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अन्य जिलों को नेशनल इमरजेंसी रिसपॉन्स सिस्टम के लिए 75 वाहन उपलब्ध होंगे।

सांसद पी.सी.मोहन, विधायक जमीर अहमद खान, विधान पार्षद लहर सिंह सिरोया, यूबी वेंकटेश, रमेश बाबू, पुलिस आयुक्त कमल पंत, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पूर्व क्षेत्र) संदीप पाटिल और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

फार्म हाउस से 500 किलो विस्फोटक बरामद
बेंगलूरु. बागलकोट ग्रामीण पुलिस ने गुरुवार को होन्नकट्टी गांव में स्थित एक फार्म हाउस पर छापा मार कर अवैध रुप से संग्रहित 500 किलो विस्फोटक बरामद पदार्थ बरामद किए। इसमें करीब 250 किलो गन पाउडर, 150 किलो सोडियम नायट्रेट, 52 किलो कोयले का पाउडर आदि शामिल हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक लोकेश जगलासूर के अनुसार इस मामले में बागलकोट निवासी विजय (30) तथा मंजुनाथ (30) को गिरफ्तार किया गया है। मामले में लिप्त और तीन और लोगों की तलाश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि इन विस्फोटों का उपयोग आस-पास के क्षेत्रों में स्थित पत्थरों की खदानों में किया जाता है। आरोपी बगैर परमिट यह विस्फोटक पत्थर खदान मालिकों को बेचते थे।