17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक दिन में 1100 से ज्यादा नए संक्रमित, 970 डिस्चार्ज, आठ मौतें

कर्नाटक : अभी 15,892 उपचाराधीन मरीज हैं

less than 1 minute read
Google source verification
Corona vaccination

Corona vaccination

बेंगलूरु. दो दिन तक दूसरी लहर के बाद न्यूनतम दैनिक मामलों की पुष्टि के बाद बुधवार को नए मामलों की संख्या बढ़ गई। राज्य में बीते 24 घंटे में कोविड के 1,116 नए मरीजों की ही पुष्टि हुई जबकि 970 लोग संक्रमण से उबरे। राज्य में अभी 15,892 उपचाराधीन मरीज हैं। अभी तक संक्रमित 29.64 लाख से अधिक लोगों में से 29.10 लाख ने कोरोना वायरस को मात दी है। रिकवरी दर 98.19 फीसदी है। राज्य में कोविड से कुल 37,537 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से आठ मौतों की पुष्टि बुधवार को हुई। राज्य में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) 0.65 फीसदी, मृत्यु दर 1.26 फीसदी व केस फेटालिटी दर (सीएफआर) 0.71 फीसदी है।

41 फीसदी से ज्यादा नए मामले बेंगलूरु से
1,116 नए मरीजों में से 462 मरीज बेंगलूरु शहरी जिले से हैं। इसके साथ ही शहर में संक्रमितों की संख्या 12,42,332 पहुंच गई है। हालांकि, 12,18,938 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 7,328 मरीज उपचाराधीन हैं। शहर में कोविड से 16,065 मरीजों की मौत हुई है। पांच मृतकों की पुष्टि बुधवार को हुई।

दक्षिण कन्नड़ जिले में 102, उडुपी में 89, हासन में 81, मैसूरु में 76, तुमकूरु में 60 और कोडुगू में 67 नए मामले सामने आए हैं जबकि बागलकोट, गदग और रामनगर में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में गत 24 घंटे में 35,790 रैपिड एंटीजन व 1,34,516 आरटी-पीसीआर सहित कुल 1,70,306 नए नमूने जांचे।