
कुमारस्वामी चाहते हैं कस्तूरीरंगन बने रहें ज्ञान आयोग के अध्यक्ष
बेंगलूरु. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने गुरुवार को इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के. कस्तूरीरंगन से आग्रह किया कि वे कर्नाटक ज्ञान आयोग के अध्यक्ष के रूप में तब तक बने रहें, जब तक नए अध्यक्ष के नाम पर अंतिम सिफारिश नहीं आ जाती।
कुमारस्वामी ने कहा कि डॉ. कस्तूरीरंगन ने अपने स्वास्थ्य कारणों के कारण आग्रह किया है कि उन्हें अध्यक्ष पद से मुक्त किया जाए और किसी अन्य को जिम्मेदारी सौंपी जाए। हमने उनसे आग्रह किया है कि जब तक इस पद के लिए किसी नाम पर अंतिम सहमति नहीं बन जाती है तब वे इस पद पर बने रहें। उ आयोग ने कई क्षेत्रों में बेहतरीन सुझाव दिए हैं और हम अपने बजट में कुछ कार्यक्रमों को समायोजित करने की कोशिश करेंगे। आयोग की सिफारिशें राज्य सरकार से प्राप्त अनुदान से अधिकतम लाभ आकर्षित करने में भी मदद करेंगी।
आयोग अगले दो से तीन सप्ताह के भीतर राज्य के लिए एक जल नीति लेकर आएगा, जिसमें मुख्यमंत्री से प्राप्त सुझावों का ध्यान रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य, कृषि, उच्च शिक्षा, पर्यावरण, जैव विविधता और राज्य के विकास से संबंधित अन्य मुद्दों पर आयोग द्वारा किए गए विभिन्न अध्ययनों को विस्तार से बताया। वहीं मुख्यमंत्री ने आयोग से कहा कि राज्य के प्रमुख जल स्रोतों पर बेहतर अध्ययन कर उसके सदुपयोग का सुझाव दें।
जनता दरबार में फरियादी महिला को मिली नौकरी
मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य में युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए हर महीने रोजगार मेला आयोजित करने पर विचार कर रही है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान कुमारस्वामी ने कहा कि रोजगार मेले के आयोजन में मुख्यमंत्री कार्यालय की सीधी भूमिका होगी। कुमारस्वामी ने कहा कि जनता दर्शन के दौरान काफी संख्या में लोग उनके पास रोजगार की मांग को लेकर आते हैं। रोजगार के लिए दस्तक देने वाले हर व्यक्ति को रोजगार मुहैया कराने की कोशिश करना सरकार का फर्ज है और इसी कारण मासिक रोजगार मेला आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है।
गुरुवार को जनता दर्शन के दौरान दावणगेरे की एक महिला ने कुमारस्वामी रोजगार दिलाने की गुहार की। सडक़ हादसे में दाहिना हाथ खोने के बाद उसके पास रोजगार नहीं है और वह दो बच्चों का पालन-पोषण कर पाने में असमर्थ है। पीडि़ता पहले आशुलिपिक का काम करती थी। मुख्यमंत्री ने तत्काल अधिकारियों को फरियादी महिला को दावणगेरे के सूचना विभाग में संविदा के आधार पर उसे आशुलिपिक नियुक्तकरने के आदेश दिए। साथ ही उसे नि: शक्तता पेंशन का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
Published on:
08 Jun 2018 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
