
आइएलआइ, एसएआरआइ के बढ़ते मामलों पर रखें पैनी नजर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बाद Karnataka ने भी चीन में बच्चों में फैल रही श्वसन संबंधी बीमारियों को लेकर advisory जारी की है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि निजी से लेकर सरकारी अस्पताल सिवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन (एसएआरआइ) और इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस (आइएलआइ) के मामले आइडीएसपी-आइएसआइपी पोर्टल पर अपलोड हो और आवश्यकता अनुसार जांच के लिए नमूने भेजे जाएं। जिला स्वास्थ्य इकाइयों को आइएलआइ व एसएआरआइ के बढ़ते मामलों पर नजदीक से नजर रखने, असामान्य वृद्धि की जानकारी देने, जरूरी दवाएं व पीपीइ किट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग ने सरकारी व निजी अस्पतालों के सभी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए मास्क अनिवार्य करने की बात कही है।
Covid के उपचार के लिए पहले नामित सभी अस्पतालों को तुरंत स्वयं-ऑडिट करना होगा। स्वास्थ्य विभाग ने इन अस्पतालों को Mock Drill कर महत्वपूर्ण चिकित्सा बुनियादी ढांचा, मानव संसाधन, ऑक्सीजन बेड, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर, तरल चिकित्सा ऑक्सीजन संयंत्र, लैब सुविधा, जांच किट, एन-95 मास्क, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि के मूल्यांकन के निर्देश भी दिए हैं।
कोविड जांच निगेटिव होने के बावजूद एसएआरआइ से मौत के मामलों कोविड, इन्फ्लूएंजा, एडेनोवायरस सहित अन्य जरूरी जांच के लिए नमूने वायरस रिसर्च और डायग्नोस्टिक प्रयोगशाला (वीआरडीएल) भेज जाएंगे। इन लैबों के लिए संबंधित पोर्टल पर परीक्षण डेटा अपलोड करना अनिवार्य होगा।
Published on:
29 Nov 2023 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
