21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखें: पटवारी

जागरूकता कार्यशाला

less than 1 minute read
Google source verification
mys_mobile.jpg

मैसूरु. तीन साल के बच्चों को अपने हाथों से ही खाना खाने और अन्य कार्य करने दें ताकि वह आत्मनिर्भरता का भाव महसूस करें। जिज्ञासु बच्चों के सवालों का स्नेहपूर्वक सही जवाब दें। अपने बच्चों की तुलना किसी अन्य बच्चों से न करें।

यह बात प्रशिक्षिका ईशा पटवारी ने महावीर दिव्य ज्योति ग्रुप के तत्वावधान में महावीर भवन में मोबाइल फोन से होने वाले शारीरिक नुकसान पर आयोजित जागरूकता कार्यशाला में कही। उन्होंने कहा कि अभिभावक पने बच्चों को सुसंस्कारवान बनाएं मगर गलती होने पर बच्चों के साथ शालीनतापूर्वक पेश आकर समझाएं। परिजनों के सख्त स्वभाव से बच्चे भयग्रस्त रहते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखना चाहिए। भोजन करते वक्त मोबाइल फोन का उपयोग बिलकुल न करें।महावीर दिव्य ज्योति ग्रुप की अध्यक्ष पदमा वसंत जैन, सचिव साधना जैन, संयोजक भाग्यवंती जैन, फैन्सी जैन, संगीता श्रीश्रीमाल, मंजु जैन सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहीं ।