16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरआर नगर में केरल पुलिस की टीम तैनात

चुनाव के मद्देनजर कड़े इंतजाम

less than 1 minute read
Google source verification
police2.jpg

,,

बेंगलूरु. राजराजेश्वरी नगर विधानसभा क्षेत्र के उत्तर क्षेत्र में केरल पुलिस को तैनात किया गया है। केरल राज्य पुलिस आरक्षी बल (केएसआरपी) की चार टुकडिय़ों को उत्तर संभाग के जालाहल्ली, आरएमसी यार्ड और अन्य पुलिस थानांतर्गत तैनात किया गया है। इस क्षेत्र में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की कंपनी भी तैनात की गई है।

हर जगह पुलिस का कड़ा बंदोबस्त

उत्तर संभाग के पीन्या, राजगोपाल नगर, यशवंतपुर, जालाहल्ली, नंदिनी ले आउट, अन्नपूर्णेश्वरी नगर समेत आठ पुलिस थानों के अंतर्गत मतदान होगा। मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए हर जगह पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया है। मतदाताओं में आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च होगा।

केरल के 10 पुलिस निरीक्षक, 36 पुलिस उप निरीक्षक, 200 कांस्टेबल के साथ स्थानीय पुलिस और और तीन नगर शस्त्र आरक्षी पुलिस बल (सीएआर) को भी तैनात किया गया है। पुलिस आयुक्त कमलपंत ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एस.मुरुगन और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा से संंबंधित निरीक्षण किया।