18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खागा ने मनाया कन्नड़ राज्योत्सव

मां भुवनेश्वरी से कोरोना से मुक्ति के लिए दुआ

less than 1 minute read
Google source verification
खागा ने मनाया कन्नड़ राज्योत्सव

खागा ने मनाया कन्नड़ राज्योत्सव

बेंगलूरु. कर्नाटक होजरी एवं गारमेंट एसोसिएशन (खागा) की ओर से रविवार को ६५वें कन्नड़ राज्योत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर मामूलपेट में ध्वजारोहण किया गया और कर्नाटक का राज्य गीत प्रस्तुत किया गया। बाद में सभी लोगों का मुंह मीठा कराया गया। खागा के अध्यक्ष डूंगरमल चोपड़ा ने बताया कि देशभर में चल रही कोरोना महामारी के चलते इस बार आयोजन को सरकारी दिशा निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सादगी मनाया गया है। इस अवसर मां भुवनेश्वरी के चित्र पर दीप प्रज्जवल व माल्यार्पण के बाद देश में चल रही कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने का आग्रह किया गया है। मंत्री प्रकाश भोजानी ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष नेमीचंद वेदमूथा, मनोजकुमार गर्ग, दिलीप वेदमूथा,पूर्व अध्यक्ष गौतम पोरवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पहाड़सिंह राजपुरोहित, रणजीत बोथरा, नरपतसिंह राजपुरोहित, सहसचिव वरदीचंद देवड़ा, कैलाश बालर, सिद्धार्थ जैन, हीरालाल, पदमसिंह राजपुरोहित, प्रकाश जैन, राजेश कुमार जैन, राजू, सुरेंद्रसिंह, सुरेश दवे, उगमराज खंटेड़, विकास चोपड़ा,रणजीत जैन व श्रवण सहित बाजार के व्यापारी उपस्थित थे।