17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडे्र को लोकसभा का टिकट मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी

बीदर लोकसभा चुनाव क्षेत्र का कांग्रेस का टिकट ईश्वर खंड्रे को दिये जाने से कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं में खुशी की लहर है।

3 min read
Google source verification
खंडे्र को लोकसभा का टिकट मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी

खंडे्र को लोकसभा का टिकट मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी

बीदर. बीदर लोकसभा चुनाव क्षेत्र का कांग्रेस का टिकट ईश्वर खंड्रे को दिये जाने से कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं में खुशी की लहर है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बस्वराज जाबशेट्टी ने यहां जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि खंड्रे लाखों वोटों से विजयी होंगे।


जाबशेट्टी ने कहा कि बीदर लोकसभा क्षेत्र के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के विधायक हैं। दो विधान परिषद सदस्य और पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का साथ रहने से खंड्रे के लिए चुनाव में जीत हासिल करना कोई मुश्किल नहीं है। खंड्रे ने सिद्धरामय्या सरकार के दौरान मंत्री रह कर बीदर जिले के विकास में बड़ा योगदान दिया है। भालकी के विधायक के तौर पर भी उन्होंने अच्छे कार्य किये हैं।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता मोहम्मद सलीमुद्दीन, शंकर दोड्डी, रुहीदास घोडे, शरण्प्पा बल्लूर, पूर्व बुडा अध्यक्ष संजय जागीरदार, जिला कांग्रेस महासचिव एम.ए. समी, दत्तात्री मूलगे, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद युसुफ, वेकट शिंदे, गोवर्धन राठौड आदि उपस्थित थे।

पूर्व मंत्री कुलकर्णी को लोकसभा टिकट की मांग को लेकर प्रदर्शन

धारवाड़. पूर्व मंत्री विनय कुलकर्णी को कांगे्रस से लोकसभा टिकट देने की मांग को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शहर के रीगल सर्कल स्थित कांग्रेस भवन के सामने प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बसवराज जाधव, वसंत अर्काचार, सतीश तुरमुरी, आनंद सिंगनाथ, मनोज कर्जगी, शिवु चन्नगौडर, संतोष नीरलकट्टी, महबूब मुल्ला, मुत्तु कोटूर, प्रकाश भाविकट्टी, कविता कट्टी, गौरी नैमगौडर, निर्मला होंगल, चन्नय्या वडेयर, बाबाशेख सनदी, संजु चुरमुरी, नंदा अळसगिरी, श्रीशैल भाविकट्टी आदि उपस्थित थे।

बागलकोट लोकसभा क्षेत्र में पौने सत्रह लाख मतदाता डालेंगे वोट
इलकल (बागलकोट). बागलकोट लोकसभा का दूसरे चरण में 23 अप्रेल को चुनाव होगा। क्षेत्र में 16 लाख 8 7 हजार 117 मतदाता हैं। कुल 1938 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है। चुनाव के लिए 10 हजार 174 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।


जिलाधिकारी आर. रामचन्द्रन ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने की सारी तैयारी की जा रही हैं। आचार संहिता का पूरा पालन कराया जाएगा।


इस लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 16 लाख 8 7 हजार मतदाता हैं। गजट अधिसूचना की तारीख 28 मार्च के पश्चात अभ्यर्थी अपना नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन सौंपने की आखिरी तारीख 4 अप्रेल है। 5 अप्रेल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नामांकन वापस लेने की आखरी तारीख 8 अप्रेल है। 23 अप्रेल को मतदान होगा और आगामी मास मई 23 को मतगणना की जाएगी।


उन्होंने बताया कि मूधोल 212, तेरदाल 235, जमखंडी 232, बिलगी 26 3, बादामी 26 0, बागलकोट 26 3, हुनगुंद 254, नरगुन्द 219 मतदान केंद्रों की स्थापना की जाएगी। 140 सेक्टर अधिकारी, 23 सर्वलान्स दल, 45 संचारी दल, 27 वीडियो सर्वलान्स दल व 8 वीडियो दलों का गठन किया गया है। विभिन्न भागों में 23 चेकपोस्टों की स्थापना की जा चुकी है। आवश्यकता होने पर और ज्यादा चेकपोस्टों की स्थापना की जाएगी।


जिला पुलिस वरिष्ठाधिकारी सी.बी. ऋष्यंत ने कहा कि आबकारी अधिकारियों को अवैध शराब की बिक्री व परिवहन पर अंकुश लगाने की चेतावनी दी गई है। जिला पंचायत सीईओ गंगूबाई मानकर ने कहा कि लोकसभा चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थी का चुनाव खर्च 70 लाख रुपए तक सीमित किया गया है। अभ्यर्थी व्दारा किए गए खर्च पर निगाह रहेगी। ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों के परिवहन के लिए अनिवार्य तौर पर जीपीएस लगे अधिकृत वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा।

टिकट मिलने से हैरान हैं शामनूर शिवशंकरप्पा
दावणगेरे. दावणगेरे संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित शामनूर शिवशंकरप्पा ने कहा है कि उन्होंने पुत्र एसएस मल्लिकार्जुन को टिकट की पैरवी की थी, लेकिन आलाकमान ने मुझे टिकट दिया है। इस फैसले से मैं हैरान हूं। रविवार को उन्होंने कहा कि उनकी उम्र अधिक है, इस कारण वे चुनाव नहीं लडऩा चाहते हैं, इसलिए वे पुनर्विचार की मांग के साथ पार्टी के नेताओं के साथ विमर्श करेंगे। लेकिन अगर आलाकमान अडिग रहता है तो वे इस आदेश का पालन करेंगे।