16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए कैसे रीसाइकल्ड पेय कार्टन से तैयार किया क्लास रूम

बेंगलूरु. शिक्षा मंत्रालय के विद्यांजलि पोर्टल के तहत केंद्रीय विद्यालय संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय बेंगलूरु में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय, मल्लेश्वरम और टेट्रा पैक की ओर से स्थापित संधारणीय (सस्टेनेबल) कक्षा का रीसाइक्लिंग और पर्यावरण-संरक्षण का मॉडल प्रस्तुत किया गया। इस परियोजना के तहत विद्यालय की एक कक्षा में 25 ड्यूल डेस्क, दो अलमारी,ब्लैकबोर्ड और अन्य […]

less than 1 minute read
Google source verification

बेंगलूरु. शिक्षा मंत्रालय के विद्यांजलि पोर्टल के तहत केंद्रीय विद्यालय संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय बेंगलूरु में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय, मल्लेश्वरम और टेट्रा पैक की ओर से स्थापित संधारणीय (सस्टेनेबल) कक्षा का रीसाइक्लिंग और पर्यावरण-संरक्षण का मॉडल प्रस्तुत किया गया। इस परियोजना के तहत विद्यालय की एक कक्षा में 25 ड्यूल डेस्क, दो अलमारी,ब्लैकबोर्ड और अन्य आवश्यक फर्नीचर स्थापित किया गया है। ये सभी टेट्रा पैक की पैकेजिंग सामग्री से रीसाइकल्ड पेय कार्टन से तैयार किए गए हैं। मुख्य अतिथि टेट्रा पैक साउथ एशिया के प्रबंध निदेशक कैसियो सिमोस ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल उत्पादों का रीसाइक्लिंग करना नहीं, बल्कि समुदायों और भविष्य की पीढ़ियों पर एक स्थायी प्रभाव डालना है।

अपशिष्ट प्रबंधन से कराया रूबरू

विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने कहा कि इस परियोजना को विद्यालय संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय बेंगलूरु के उपायुक्त धर्मेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में विकसित किया गया है। इसका उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक बनाना है। इस मॉडल स्कूल परियोजना को एक्शन अलायंस फॉर रिसाइक्लिंग बेवरेज कार्टन और आर यूआर ग्रीनलाइफ ने सहयोग दिया। आर यूआर ग्रीनलाइफ ने कार्यशाला में छात्रों को रीसाइक्लिंग और जिम्मेदार अपशिष्ट प्रबंधन से रूबरू कराया।इस मौके पर कंपनी के विपणन निदेशक श्रीनिवास पी, स्थिरता निदेशक जूही गुप्ता, संचार निदेशक निर्झरा रस्तोगी, वर्षा अरविंद, आरयूआर ग्रीनलाइफ के संस्थापक और सीईओ मोनिशा नार्के मौजूद थे। प्राचार्य ने विद्यार्थी की ओर से निर्मित पेंटिंग उपहार देकर अतिथियों का स्वागत किया।