
कृष्णा ने आडवाणी के सुर में सुर मिलाया
बेंगलूरु. भाजपा के संस्थापक सदस्य लालकृष्ण आडवाणी की राय से सहमति जताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता एसएम कृष्णा ने शुक्रवार को कहा कि नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वालों को देश विरोधी कहना अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा, संविधान ने लोगों को अधिकार दिए हैं कि वे अपनी राय व्यक्त करें। किसी को भी मोदी की आलोचना करने के लिए राष्ट्र-विरोधी नहीं कहा जाना चाहिए।
यहां तक कि मोदी भी इसे स्वीकार नहीं करेंगे। हासन में भाजपा प्रत्याशी ए. मंजू के प्रचार के बाद कृष्णा ने नरेंद्र मोदी के चुनाव के बाद सत्ता में लौटने में कोई संदेह नहीं होने की बात कहते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी एक दिग्गज हैं और तथाकथित महागठबंधन में साझीदार दल दलदल की तरह हैं।
मोदी और महागठबंधन के विभिन्न नेताओं के बीच कोई तुलना नहीं की जा सकती है। महागठबंधन में विभिन्न दलों के साथ आने पर चुटकी लेते हुए कृष्णा ने कहा कि विपक्ष के कुछ दलों का गठजोड़ एक ‘घाटबंधन’ भी नहीं है, इसलिए महागठबंधन को भूल जाएं। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में, दो दलों ने दो सीटों की पेशकश करके कांग्रेस को महागठबंधन से दरकिनार कर दिया है।
इसी तरह, कुछ राज्यों में कांग्रेस मुक्त गठबंधन हैं। देश में कांग्रेस का अलगाव शुरू हो गया है और महागठबंधन जैसा कोई बंधन नहीं है।
Published on:
06 Apr 2019 01:38 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
