18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क दुर्घटना में पति की मौत पत्नी घायल

राजाजीनगर थानांतर्गत राजकुमार रोड पर शनिवार देर रात 12.30 बजे संभवित सड़क दुर्घटना में कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (के एस आर टी सी) की बस ने बाइक को ठोकर लगा दी यह ठोकर इतनी भीषण थी की लहुलुहान बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में बाइक की पिछली सीट पर सवार मृतक की पत्नी गंभीर रूपसे घायल हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
सड़क दुर्घटना में पति की मौत पत्नी घायल

सड़क दुर्घटना में पति की मौत पत्नी घायल

बेंगलूरु.राजाजीनगर थानांतर्गत राजकुमार रोड पर शनिवार देर रात 12.30 बजे संभवित सड़क दुर्घटना में कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (के एस आर टी सी) की बस ने बाइक को ठोकर लगा दी यह ठोकर इतनी भीषण थी की लहुलुहान बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में बाइक की पिछली सीट पर सवार मृतक की पत्नी गंभीर रूपसे घायल हो गई है।
पुलिस के अनुसार इस मामले में मृतक की पहचान प्रकाशनगर निवासी प्रशांत (32) के रुप में की गई है।उनकी पत्नी शीला (30) को अस्पताल में भर्ती किया गया है।बाइक सवार दंपती जब मागडी रोड पर स्थित अपने परिजनों के यहां से प्रकाशनगर लौट रहें थे तब यह हादसा हुआ। केएसआरटीसी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हादसे में मृतक प्रशांत का शव पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सुपुर्द किया गया है।
अनियंत्रित कार पेड से टकराई, दो जनों की मौत
तुमकुरु.जिले के सिरा तहसील के पट्टनायकनहल्ली थानांतर्गत कुरुबरायनहल्ली गांव के निकट रविवार को सुबह अनियंत्रित कार पेड़ से टकराने के पश्चात कार में सवार आंध्र प्रदेश मूल के मडकशीर गांव के निवासी हनुमंतरायप्पा (38) तथा पवन (30) की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में कार में एक अन्य गंभीर रुप से घायल हुआ है। जिसे तुमकुरु जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतकों का शव पोस्ट मार्टम के पश्चात तुमकुरु जिला अस्पताल के शवागार में रखवाकर परिजनों को सूचित किया है।हादसे की सूचना मिलने के पश्चात वृत्त निरिक्षक शशिकुमार ने घटनास्थल का दौरा किया।